All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

करोड़पत‍ि बनाने के बाद अब ‘कंगाल’ कर रहा यह शेयर; ब‍िगबुल ने भी लगाया है दांव

Share Market : शेयर बाजार को समझना थोड़ा मुश्‍क‍िल है. लेक‍िन ज‍िसने इसे समझ ल‍िया उसका कुछ ही द‍िन में वारा-न्‍यारा होना भी तय है. क‍ब कौन सा शेयर आपका खजाना भर दें, कहना मुश्‍क‍िल है. 2021 में कई स्‍टॉक और पेनी स्‍टॉक ने न‍िवेशकों को फर्श से अर्श पर पहुंचा द‍िया.

नई द‍िल्‍ली : Share Market : शेयर बाजार को समझना थोड़ा मुश्‍क‍िल है. लेक‍िन ज‍िसने इसे समझ ल‍िया उसका कुछ ही द‍िन में वारा-न्‍यारा होना भी तय है. क‍ब कौन सा शेयर आपका खजाना भर दें, कहना मुश्‍क‍िल है. 2021 में कई स्‍टॉक और पेनी स्‍टॉक ने न‍िवेशकों को फर्श से अर्श पर पहुंचा द‍िया. लेक‍िन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और अब न‍िवेशकों की जेब खाली हो रही है.

3,356 रुपये का हाई

आज हम राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोल‍ियो में शाम‍िल नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर की बात कर रहे हैं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1730 रुपये पर खुलने वाले इस शेयर में आज तेजी बनी हुई है. कभी 3,356.00 रुपये के हाई पर पहुंचने वाले इस शेयर में कुछ ही समय में बड़ी ग‍िरावट आई है.

एक लाख के हो गए 52 हजार

अपने हाई लेवल से यह शेयर करीब 48 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यद‍ि क‍िसी न‍िवेशक ने 52 हफ्ते के टॉप पर इस शेयर को खरीदा है तो आज उसका पैसा लगभग आधा रह गया है. इसे आप इस तरह भी समझ सकते हैं Nazara Technologies का 52 हफ्ते का हाई 3,356 रुपये है. उस समय यद‍ि क‍िसी ने इसमें एक लाख रुपये इनवेस्‍ट क‍िए होंगे तो यह रकम अब घटकर 52 हजार रह गई.

डेढ़ महीने में ही 35 प्रत‍िशत ग‍िरा

21 जनवरी के बाद से करीब डेढ़ महीने में ही इस शेयर में 35 प्रत‍िशत की ग‍िरावट आई है. कंपनी के शेयर में बि‍गबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी इनवेस्‍ट क‍िया हुआ है. बहुत से न‍िवेशक इस बात से च‍िंत‍िंत हैं क‍ि बिगबुल की होल्डिंग वाले इस शेयर को न‍िकाल देना चाह‍िए या अभी इंतजार करना चाह‍िए. मार्केट एक्‍सपर्ट की राय है क‍ि इस शेयर को 1500 से 1600 रुपये की रेंज में खरीदना बेस्‍ट रहेगा.

1,990 से 3,356 रुपये तक का सफर

30 मार्च 2021 को नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) का इश्‍यू एनएसई (NSE) पर 1,990 रुपये पर लिस्ट हुआ था. ल‍िस्‍ट होने वाले द‍िन ही यह शेयर ग‍िरकर 1,552 रुपये पर आ गया. उसके बाद 15 सितंबर 2021 तक यह शेयर 1,980 रुपये से ग‍िरकर 1450 रुपये पर आ गया. बाद में शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से बाहर न‍िकला और 3,356 रुपये का हाई बनाया. अब फ‍िर से यह शेयर गिरकर 1700 से 1800 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है.

31 दिसंबर 2021 को खत्‍म हुए त‍िमाही आंकड़ों के अनुसार द‍िग्‍गज न‍िवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास इस कंपनी के 10.10 प्रतिशत शेयर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top