All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पेंशन पर सरकार का बड़ा फैसला, उम्र से लेकर पैसे तक में हुआ बदलाव

Himachal Pradesh Budget 2022 : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शुक्रवार (4 मार्च) को फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश क‍िया. बजट पेश करते हुए सीएम ने कई बड़े बदलाव क‍िए.

नई द‍िल्‍ली / शिमला : Himachal Pradesh Budget 2022 : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शुक्रवार (4 मार्च) को फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश क‍िया. बजट पेश करते हुए सीएम ने कई बड़े बदलाव क‍िए. इनमें वृद्धावस्था पेंशन की उम्र और पैसों से लेकर और भी कई बदलाव क‍िए गए.

लाखों बुजुर्गों को म‍िलेगा फायदा

ह‍िमाचल प्रदेश में मंथली वृद्धावस्था पेंशन 1,001 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने की घोषणा की गई. सरकार का पांचवां और अंतिम बजट पेश करते हुए ठाकुर ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठाने के लिए उम्र सीमा घटाकर 70 वर्ष से 60 वर्ष करने की घोषणा की. इस बदलाव के बाद लाखों बुजुर्गों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें : ITR ALERT: आयकर विभाग का आया बड़ा अपडेट, टैक्सपेयर्स इस ITR अलर्ट पर दें ध्यान

विधायक निधि भी बढ़ाई गई

मुख्यमंत्री के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्होंने विधायक क्षेत्र विकास निधि वर्तमान की 1.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की घोषणा की. इसमें 20 लाख रुपये की वृद्धि की गई है. राज्‍य में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले इस सरकार का यह अंतिम बजट है.

विवेकाधीन अनुदान में भी इजाफा

ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान विधायक क्षेत्र विकास निधि कोष में 90 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं. उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए विधायकों के विवेकाधीन अनुदान को 10 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 1000 नए आंगनवाड़ी भवन बनाए जाएंगे और चिकित्सकों के 500 नए पदों का सृजन किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top