All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ITR ALERT: आयकर विभाग का आया बड़ा अपडेट, टैक्सपेयर्स इस ITR अलर्ट पर दें ध्यान

ITR ALERT: आयकर विभाग का बड़ा अपडेट आया. टैक्सपेयर्स को इस ITR अलर्ट पर देना चाहिए. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 2.09 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.83 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है.

ITR ALERT: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTMENT) के पास एक अहम अपडेट है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 2.09 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.83 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है.

कुल में से, 2,07,27,503 मामलों में 65,938 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है. इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया, 2,30,566 मामलों में 1,17,641 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है.

इसमें आकलन वर्ष (AY) 2021-22 के 1.70 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 34,202.31 करोड़ रुपये हैं.

ये भी पढें: आधार-पैन कार्ड की डिटेल्स गलती से भी न करें शेयर, जालसाज कर सकते हैं GST चोरी में इसका इस्तेमाल

आयकर वापसी की स्थिति

“सीबीडीटी ने 1 अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक 2.09 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया. 2,07,27,503 मामलों और कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड में 65,938 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है. 2,30,566 मामलों में 1,17,641 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.”

आयकर ने ट्वीट किया, “इसमें वर्ष 2021-22 के 1.70 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 34,202.31 करोड़ रुपये हैं.”

कैसे चेक करें आईटीआर रिफंड की स्थिति

करदाता https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html पर इनकम टैक्स रिफंड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

करदाता, कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अपनी धनवापसी भेजे जाने के 10 दिन बाद धनवापसी की स्थिति देख सकते हैं.

करदाताओं को स्थायी खाता संख्या (PAN) दर्ज करनी होगी, और उस निर्धारण वर्ष का चयन करना होगा जिसके लिए आईटीआर दाखिल किया गया है.

करदाता, कृपया ध्यान दें कि फॉर्म 26AS में ‘कर क्रेडिट विवरण’ में ‘धनवापसी भुगतान’ की स्थिति भी दिखाई दे रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top