All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी बड़ी गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 768 और निफ्टी 255 अंक फिसला

stock market

आज का कारोबार खत्म पर सेंसेक्स 834 अंक गिरकर 54,302 और निफ्टी 263 अंक गिरकर 16,240 अंकों पर बंद हुआ है. 

Stock Market Closing On 4th March 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. रूस यूक्रेन युद्ध के चलते बाजार में बिकवाली जारी है और निवेशकों में बेचैनी बना हुआ है. आज का कारोबार खत्म पर सेंसेक्स 768 अंक गिरकर 54,338 और निफ्टी 252 अंक गिरकर 16,245 अंकों पर बंद हुआ है. 

सुबह से ही बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. एक सेंसेक्स सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर 54,000 अंकों से नीचे जा गिरा था. लेकिन निचले स्तरों से बाजार ने रिकवरी दिखाई और 100 अंकों से कम की गिरावट रही गई थी. लेकिन बाजार बंद होने से पहले फिर से बिकवाली का दौर शुरू हो गया. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए तो केवल सात शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.  निफ्टी के 50 शेयरों में 40 लाल निसान में बंद हुए और केवल 10 शेयरों में खरीदारी देखी गई जिसके चलते ये हरे निशान में बंद हुए. जिसमें सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेर अल्ट्राटेक सीमेंट रहा जो 1.16 फीसदी चढ़कर 6.50 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे बड़ी गिरावट टाईटन में देखी गई जो 5.18 फीसदी टूटकर 2441 रुपये पर बंद हुआ है. 

बाजार में आईटी के अलावा एक भी सेक्टर का इंडेक्स हरे निशान में बंद नहीं हुआ है. बैंकिंग से लेकर ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सभी सेक्टर्स के शेयर गिरकर बंद हुए हैं.  

चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में मायूसी के बावजूद चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो डॉ रेड्डी 2.95 फीसदी, आईटीसी 2.78 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.89 फीसदी, सन फार्मा 1.07 फीसदी, विप्रो 1.01 फीसदी, बीपीसीएल 0.56 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.15 फीसदी, इंफोसिस 0.14 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए हैं. 

गिरने वाले शेयर्स 
एशियन पेंट्स 4.66 फीसदी, मारुति 4.58 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.54 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 4.39 फीसदी, कोल इंडिया 4.21 फीसदी, हिंडाल्को 3.71 फीसदी, बजाज फाइसैंस 3.12 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.07 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top