All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली पर यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू, कंफर्म टिकट के लिए इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

metro_train

रेलवे ने 5 ट्रेनों में कोचों की संख्या को अस्थाई रूप से बढ़ाने का फैसला लिया है. अगर आप भी होली के मौके पर अपने घर जाने वाले हैं तो रेलवे द्वारा ट्रेनों में बढ़ाई गई कोच की लिस्ट को देख सकते हैं.

होली का त्योहार आने (Holi 2022) वाला है. इस त्योहार के समय बहुत से लोग अपने घर वापस जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में रिजर्वेशन (Railway Reservation) को लेकर मारामारी रहती है. लोगों को रिजर्वेशन मिल सकें और वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकें इसके लिए रेलवे लगातार कोशिश कर रहा है. रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train 2022) चलाई है. वहीं इसके अलावा बहुत सी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का भी फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- LIC के आईपीओ के बारे में दीपम सचिव ने कहा, निवेशकों के हित में IPO की समयसीमा पर फैसला करेगी सरकार

यह फैसला उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने होली के मौके पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है. रेलवे ने 5 ट्रेनों में कोचों की संख्या को अस्थाई रूप से बढ़ाने का फैसला लिया है. अगर आप भी होली के मौके पर अपने घर जाने वाले हैं तो रेलवे द्वारा ट्रेनों में बढ़ाई गई कोच की लिस्ट को देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

  1. पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर है 20937/20938 इसमें स्लीपर कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है. रेलवे ने यह फैसला किया है कि 1 मार्च से लेकर 29 मार्च कर पोरबंदर से दिल्ली आने पर ट्रेने में अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगे. वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबंदर तक जाने वाली ट्रेन में 3 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे.
  2. गुजरात के पोरबंदर से चलकर बिहार के मुजफ्फरपुर को आने वाली ट्रेन पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर जिसका ट्रेन नंबर है 19269/19270 इसमें भी स्लीपर कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है. पोरबेदर से मुजफ्फरपुर को आने वाले ट्रेन में 4 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीम में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएं गए हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से पोरबंदर को जाने वाली ट्रेन में भी 7 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2022 तक स्लीपर में अतिरिक्त कोच लगाएं गए हैं.
  3. दिल्ली से राजकोट आने जाने वाली ट्रेन राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट जिसकी ट्रेन संख्या 20913/20914 है उसमें भी स्लीपर कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. राजकोट से दिल्ली आने वाली ट्रेन में 3 मार्च 2022 से लेकर 28 मार्च 2022 तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए गए हैं. वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला से राजकोट जाने वाली ट्रेन में भी 4 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2022 तक अतिरिक्त कोच लगाएं गए हैं.
  4. जयपुर से ओखा जाने वाली ट्रेन जयपुर-ओखा-जयपुर ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या है 19573/19574 उसमें भी स्लीपर कोच को बढ़ाया गया है. ओखा से जयपुर जाने वाली ट्रेन में 7 मार्च 2022 से लेकर 28 मार्च 2022 तक के लिए कोच की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं जयपुर से ओखा आने वाली ट्रेन में  8 मार्च 2022 से 29 मार्च 2022 तक कोचों की संख्या में इजाफा हुआ है.
  5. आगरा फोर्ट से राजस्थान के अजमेर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12195/12196, आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इन्टरसिटी ट्रेन में भी कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. इस ट्रेन में 12 मार्च से लेकर 31 मई 2022 तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय चेयर कार के कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है. 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top