TopUp Loan, होम लोन ग्राहकों को दिए जाते हैं. कुछ बैंक इसमें कंडीशन रखते हैं कि टॉप अप लोन सिर्फ घर से संबंधित खर्चों के लिए ही दिए जाने चाहिए, जबकि कुछ बैंक ऐसी शर्तें नहीं रखते.
होम लोन टॉप अप फर्नीचर खरीदने से लेकर, कंस्ट्रक्शन करने और रेनोवेशन जैसे कामों के लिए किया जा सकता है. ये ऐसे ग्राहकों को दिए जाते हैं जिन्होंने होम लोन ले रखा हो. इसमें किसी तरह की सिक्योरिटी और गारंटी की जरूरत नहीं होती है. इसकी इंटरेस्ट रेट कम होती है और साथ ही टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है. रीपेमेंट के टेन्योर होम लोन की अवधि जितने ही हो सकते हैं. Bankbazaar द्वारा की गई रिसर्च की मानें तो ये 7.10% की शुरुआती दरों पर मिल सकते हैं.
टॉपअप लोन के फायदे-
1. होम लोन और पर्सनल लोन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट.
2. रेनोवेशन, कंस्ट्रक्शन जैसे खर्चों में बेहद उपयोगी.
3. इसे पर्सनल और बिजनेस कारणों से भी उपयोग किया सकता है. लेकिन ये आपके बैंक पर भी निर्भर करेगा.
4. अगर आप इसे सिर्फ होम कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन के लिए उपयोग करते हैं तो टैक्स छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है.
5. क्विक लोन प्रोसेस और क्विक डिस्बर्सल.
मार्च 2022 तक बेस्ट होम लोन टॉपअप रेट्स देने वाले बैंक्स
Read more:घर खरीदने के लिए चाहिए सस्ता Home Loan? कोटक, BOB के अलावा ये 3 बैंक दे रहे हैं मौका- जानिए डिटेल
1. एचडीएफसी होम लोन टॉप अप प्लान(HDFC Home Loan Top Up Loan)
8.30% से 9.15% p.a.
2. एसबीआई होम टॉप अप प्लान (SBI Home Top Up Loan)
7.90% to 10.10% p.a.
3. एक्सिस बैंक टॉप अप प्लान (Axis Top up Home Loan)
7.75% to 8.40% p.a.
4. यूनियन बैंक होम लोन टॉप अप (Union Bank Home Loan top Up)
6.80% to 7.35% p.a.
5. बैंक ऑफ बड़ोदा(BoB Home Loan Top Up)
7.45% to 8.80% p.a.
6. सिटी बैंक टॉप अप एक्सिस्ट होम लोन (Citbank Top Up Exist Home Loan)
6.75% p.a.
7.महा बैंक टॉप अप फॉर होम लोन (MahaBank Top up for Home Loan)
7.55% to 8.55% p.a.
ऐसे करें अप्लाई-
टॉप अप लोन के लिए अप्लाई करने के कई तरीके हैं, लेकिन ये बैंक के ऊपर भी निर्भर करता है. कुछ सामान्य तरीके हैं-
1. जिस बैंक से आपने होम लोन लिया हुआ है, उस बैंक में डायरेक्ट विजिट करें. यहां जाकर आप सीधा टॉपअप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
2. बैंक की वेबसाइट पर जाएं और अपनी कॉनटेक्ट डिटेल्स भरें, इसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा.