All for Joomla All for Webmasters
खेल

कैसे हुई शेन वॉर्न की मौत? थाईलैंड पुलिस की जांच में सामने आई बड़ी जानकारी

थाईलैंड पुलिस ने आज (सोमवार) शेन वॉर्न की मौत को लेकर बयान जारी किया. पुलिस ने आज वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक दी है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत को लेकर आज (सोमवार) थाईलैंड पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया. पुलिस ने आज वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक दी है. पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न की मौत नेचुरल है. जांच में अभी तक कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है.

न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है. मेडिकल रिपोर्ट ओपिनियन यही है कि शेन वॉर्न की मौत नेचुरल हुई है. पुलिस जल्द ही इसके अनुसार कानूनी जानकारों से बात करेगी.

शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग

शेन वॉर्न को याद करते हुए रिकी पोंटिंग कहते हैं, ‘मैं यह सोचकर सोने के लिए गया था कि मुझे सुबह अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है, लेकिन जब जागा तो सबकुछ बदल चुका था. दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था. इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे. शेन वॉर्न मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे. मैंने कभी उनसे बेहतर गेंदबाज नहीं देखा. वह क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिने जाएंगे. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को पूरी तरह बदल दिया और नई क्रांति लेकर आए.’

फर्श और तौलियों पर मिले थे खून के धब्बे

शेन वॉर्न की बीते शुक्रवार को थाईलैंड में मौत हो गई थी. उनकी उम्र केवल 52 साल थी और उनकी अचानक मौत की खबर के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था. अब थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. थाईलैंड पुलिस को विला की तलाशी करते हुए शेन वॉर्न के कमरे के फर्श और तौलियों पर ‘खून के धब्बे’ मिले थे, जहां छुट्टियां मनाने गये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आखिरी सांस ली थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top