All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NEET UG 2022: नीट यूजी के लिए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म जल्‍द, कहां और कैसे करें आवेदन- जानें

neet

NTA जल्‍द ही NEET UG 2022 के लिए एप्‍ल‍िकेशन जारी करेगी. जानिये, नीट 2022 यूजी एडमिशन (NEET 2022 registration) के लिये रजिस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया कब शुरू होगी और आवेदन कैसे करना है.

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET 2022 रजिस्ट्रेशन डेट की घोषणा कर सकती है. नीट 2022 (NEET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी. लेटेस्‍ट न्‍यूज के अनुसार (NEET 2022 latest news) नीट-यूजी 2022 परीक्षा (NEET-UG 2022 exam) का आयोजन जून के तीसरे सप्‍ताह या जुलाई के पहले सप्‍ताह में हो सकता है. हालांकि फिलहाल अध‍िकार‍िक तौर पर नीट परीक्षा 2022 की तारीख (NEET 2022 exam date) और आवेदन प्रक्र‍िया को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

नीट 2022 (NEET 2022) के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in है. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म जारी होने के बाद उम्मीदवार नीट 2022 आवेदन पत्र (NEET 2022 application form) भरने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. एनटीए द्वारा नीट के संबंध में अन्य सभी अपडेट की घोषणा इसी वेबसाइट पर की जाएगी. 

यह नीट परीक्षा (NEET exam) आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट है. नीट 2022 के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना या घोषणा यहां अपडेट की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे महत्वपूर्ण सूचनाओं और प्रेस विज्ञप्तियों से अपडेट रहें, जिन्हें nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

NEET UG 2022 application form: ऐसे करें आवेदन

रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने के बाद, उम्‍मीदवारों को आवेदन फॉर्म (NEET 2022 application form) भरने के लिये आध‍िकार‍िक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा और नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करते हुए फॉर्म भरना होगा.

1. पहले रजिस्‍ट्रेशन करें. इसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्‍म तिथ‍ि, राष्‍ट्रीयता, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ID टाईप और नंबर का विवरण देना होगा.
2. पर्सनल जानकारी, कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम का विवरण, कॉन्‍टैक्‍ट, एग्‍जाम सेंटर सेलेक्‍शन और अन्‍य विवरण भरें.
3. स्‍कैंड फोटो लगाएं.
4. नीट एप्‍ल‍िकेशन फीस (NEET application fee) का भुगतान करें.
5. कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top