All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ये स्कूटर साबित होगा आपके लिए जबरदस्त डील, कार वाले फीचर्स के साथ तगड़ी रेंज

Okinawa Autotech भारत में बहुत जल्द नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi90 लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है. इस टीजर में स्कूटर का ट्रिपल-स्प्लिट LED टेललैंप्स दिखाई दिया है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 KM तक रेंज देगा.

  • Okinawa Okhi90 का टीजर जारी
  • मिलेंगे जोरदार फीचर्स और स्टाइल
  • लुक और रेंज दोनों में जबरदस्त

नई दिल्लीः ओकिनावा भारत में काफी पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसके स्कूटर्स ग्राहकों को किफायती और लंबी रेंज देने वाले विकल्प मुहैया कराते आए हैं. अब कंपनी मार्केट में Okhi 90 नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसे 24 मार्च 2022 को भारत में पेश किया जाएगा. आगामी ओखी 90 नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिससे Okinawa के पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों किस्म के स्कूटर्स का विकल्प अब ग्राहकों को मिलेगा. इस स्कूटर का टेस्ट मॉडल कई बार टेस्टिंग के वक्त देखा जा चुका है जो दिखने में काफी आकर्षक है.

मोटरसाइकिल का फील देने वाला डिजाइन

ओकिनावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ चौड़ा फ्रंट कोल और उसपर लगे एलईडी इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दे सकती है. ये स्कूटर क्रोम गार्निश वाले रियर व्यू मिरर्स, उभरी हुई पिछली सीट के साथ चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगा. कंपनी ने ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटरसाइकिल वाला फील देने के हिसाब से डिजाइन किया है. इसके अलावा एलईडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा जो स्पीड, रेंज और बैटरी चार्ज जैसी कई अन्य जानकारियां राइडर को देता है.

मिल सकती है कनेक्टेड तकनीक

अनुमान लगाया जा रहा है कि नया ई-स्कूटर ई-सिम के साथ आएगा जिससे कनेक्टेड फीचर्स स्मार्टफोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जिओ फेंसिंग, ई-कॉल, डायगनॉस्टिक और राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसे बहुत सारे फीचर्स स्कूटर से जुड़ेंगे. कंपनी ने अबतक स्कूटर की क्षमता पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा हो सकती है और एक चार्ज में इसे 150 किमी तक चलाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

मुकाबले के हिसाब से कम होगी कीमत

ओकिनावा ओखी 90 का मुकाबला भारतीय बाजार में ओला एस1 प्रो, सिंपल वन, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के अलावा एथर 450एक्स जैसे कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. कंपनी ने अबतक इस स्कूटर की कामतों का खुलासा नहीं किया है, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि मुकाबले के हिसाब से ओखी 90 के दाम काफी आकर्षक होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top