कृति सेनन (Kriti Sanon) वैसे तो साउथ (Sputh Film Industry) से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनके अभिनय का बोलबालाा बॉलीवुड में भी है. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और बहुत जल्द वे अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में नजर आएंगी जिसका प्रमोशन उन्होंने जोर-शोर से शुरू कर दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे भगंवा रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं.

कृति सेनन (Kriti Sanon Pics) ने ओरेंज कलर की डिजाइनर ड्रेस में अपना लेटेस्ट एल्बम शूट करवाया है. ओरेंज को हिंदी में नारंगी-सिंदूरी या फिर भगवा रंग के नाम से भी जानते हैं और उन्होंने इस कलर की ड्रेस में उस दिन तस्वीरें शेयर की हैं जब विधानसभा चुनावों का रिजल्ट की एग्जिट पोल्स में भगवा लहराने वाला है. (Pic Credit- Kriti sanon Instagram)

कृति सेनन का ये अंदाज देख कोई उनके लुक को पका बादाम बता रहा है तो किसी ने उन्हें ओरेंज कैंडी कहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने तस्वीर पर जय श्रीराम लिखा है, क्य़ोंकि यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राम मंदिर का निर्माण कार्य की नीव रखी है और वहां योगी आदित्य नाथ की सरकार है. (Pic Credit- Kriti sanon Instagram)

हालांकि, कृति सेनन के इस एल्बम का चुनावों का कोई कनेक्शन नहीं है और वे इस गेटअप में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का प्रमोशन करने पहुंची थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, #BPPromotions लेकिन कुछ यूजर के रियक्शन से ये जाहिर हो रहा है मानो जैसे वे बीजेपी को प्रमोट कर रही हों. (Pic Credit- Kriti sanon Instagram)

झिलमिलाती ओरेंज कलर की मिनी ड्रेस में कृति अपने लुक से लाखों का अटेंशन ले रही हैं. उनके इस गेटअप की खूब तारीफ हो रही है और सभी उनके स्टाइल स्टेटमेंट को बेहतरीन बता रहे हैं. (Pic Credit- Kriti sanon Instagram)

कृति ने जो मिनी-लेंथ आउटफिट पहना है, वह कॉउचर डिज़ाइनर लेबल अलीना अनवर द्वारा डिजाइन किया गया है. गोल नेकलाइन वाली फुल-स्लीव मिनी ड्रेस के झिलमिलाते सेक्विन, एसिमेट्रिक स्कर्ट, सिंचेड वेस्टलाइन और एक बॉडीकॉन सिल्हूट उनके फैशन सेंस को बयां करते हैं. (Pic Credit- Kriti sanon Instagram)

तस्वीर में कृति बहुत ही प्यारी दिख रही हैं. बात अगर उनके वर्कफ्रंट को लेकर करें तो वे Adipurush में प्रभास के साथ पर्दे पर नजर आएंगी जो तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन में हैं. इसके अलावा वे Bhediya के शूट को पूरा कर चुकी हैं जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. जबकि कृति की Ganapath की शूटिंग जारी है जिसमें वे जैकी भगनानी और बासु भगवानी के साथ नजर आने वाली हैं. (Pic Credit- Kriti sanon Instagram)
