All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब रेलवे स्टेशन पर पैन और आधार कार्ड बनवाने के साथ और भी कई सुविधाओं का मिलेगा फायदा, पढ़े डिटेल्स

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के दो स्टेशनों में की है.RailWire Saathi Kiosks को दो स्टेशन वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग में लगाया गया है.

आजकल पैन कार्ड और आधार कार्ड हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के हम कोई भी जरूरी काम काम नहीं कर सकते हैं. आधार कार्ड को सरकार द्वारा निर्मित संस्था UIDAI जारी करती है. वहीं पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. दोनों कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है. अब आप रेलवे स्टेशन पर पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवा सकते हैं. इसके साथ ही आप कई और तरह की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए रेलवे ने एक कॉमन सेंटर बनाने शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंयूपी, बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे ने इन रूट्स पर शुरू की होली स्पेशल ट्रेनें

इस सुविधाओं को उठा सकते हैं लाभ
भारतीय रेल ने RailWire Saathi Kiosks के साथ मिलकर इस खास सुविधा की शुरुआत की है. इस सेंटर पर लोगों को पैन कार्ड, आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ बिजली बिल रिचार्ज, वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा, बैंकिंग की सुविधा, फ्लाइट टिकट, बस टिकट, फोन रिचार्ज और बिजली के बिल का भुगतान आदि जैसी कई सुविधाएं अप यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी.

इस स्टेशन पर शुरू की गई सुविधा
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के दो स्टेशनों में की है.RailWire Saathi Kiosks को दो स्टेशन वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग ले लगाया गया है. इन दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए  RailWire Saathi Kiosks के सेंटर बनाए गए है.

ये भी पढ़ें Income Tax: इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को दिलाया याद, 31 मार्च 2022 से पहले पूरा करें इस नोटिस का अनुपालन

रेलवे का प्लान है कि दूसरे चरण में गोरखपुर के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन और कई अन्य स्टेशनों में यह सुविधा शुरू की जाए. आपको बता दें कि रेलवे ने आगे इस योजना को देश के 200 स्टेशनों में शुरू करने का प्लान बनाया है. इसमें पूर्वोत्तर सीमांत के 20 स्टेशन, 44 दक्षिण मध्य रेलवे के स्टेशन और  13 पूर्व मध्य रेलवे स्टेशन शामिल है. अब तक RailWire की मदद से देश के 6000 रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top