All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

हवाई यात्रियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, कम होगा फ्लाइट का क‍िराया; जान‍िए क्‍यों?

indigo

अगर आप अक्‍सर हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. आने वाले द‍िनों में हवाई ट‍िकट की कीमत में बड़ी कमी आने की संभावना है. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से लंबे समय बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 27 मार्च से शुरू करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

नई दिल्ली : अगर आप अक्‍सर हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. आने वाले द‍िनों में हवाई ट‍िकट की कीमत में बड़ी कमी आने की संभावना है. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से लंबे समय बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 27 मार्च से शुरू करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. इंडस्‍ट्री के जानकारों का कहना है क‍ि 27 मार्च से रेगुलर इंटरनेशनल ट्रैवल फिर से शुरू होने पर फ्लाइट्स की संख्‍या में इजाफा हो सकता है.

जल्‍द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स

जानकारों को उम्‍मीद है फ्लाइट्स की संख्‍या बढ़ने का असर यात्री क‍िराये पर द‍िखाई देगा. इसके कारण क‍िराये में 40 से 50 प्रत‍िशत तक की कमी आने की संभावना है। दरअसल, दो साल पहले कोरोना के मामले बढ़ने पर सुरक्षा के ल‍िहाज से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का आवागमन बंद कर द‍िया गया था.

Read more:NPS, PPF और सुकन्या खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक जमा कर दें मिनिमम एमाउंट, नहीं तो लगेगा जुर्माना

एयरलाइंस उड़ान बढ़ाने पर कर रहीं व‍िचार

मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार लुफ्थांसा और ग्रुप कैरियर स्विस ने आने वाले समय में उड़ानों को दोगुना तक करने की योजना बनाई है. वहीं सिंगापुर एयरलाइंस 17% उड़ानें बढ़ाने पर व‍िचार कर रही है. डोमेस्‍ट‍िक कैरियर इंडिगो (Indigo) के आने वाले महीनों में 100 वैश्विक उड़ानें शुरू करने की योजना है.

100 प्रत‍िशत तक बढ़ गया क‍िराया

इस सबका असर व‍िमानों के क‍िराये पर पड़ना तय है. दरअसल, देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के दौरान एयरलाइंस को कुछ देशों के साथ एयर बबल स‍िस्‍टम के तहत ल‍िम‍िटेड विदेशी उड़ानें संचालित करने की मंजूरी दी गई थी. इससे इंड‍िया-यूएस समेत कुछ अहम हवाई रूट पर महामारी से पहले की तुलना में क‍िराया 100 प्रत‍िशत तक बढ़ गया था.

Read more:होली पर Indian Railways की खास सुव‍िधा, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा

मांग ज्‍यादा, आपूर्त‍ि कम होने से बढ़ा रेट

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फ्रीक्‍वेंसी कम होने से मांग ज्‍यादा और आपूर्त‍ि कम का संकट बना. ज‍िसका असर फ्लाइट के क‍िरोय पर पड़ा और यह बढ़कर दोगुने तक हो गया. अब 27 मार्च से उड़ानें सामान्‍य होने से किराये में कमी आना तय है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top