All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO Pensioner Number या PPO नंबर खो गया है तो ना हों परेशान, ऐसे मिलेगा वापस

EPFO News: कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उन्हें ईपीएफओ 12 डिजिट का एक पीपीओ नंबर रिलीज करती है और इसी के जरिए वो पेंशन हासिल कर पाते हैं.

EPFO News: एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में सदस्यों और पेंशनर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं और लगातार ईपीएफओ अपने मेंबर्स को ट्वीट के जरिए इनकी जानकारी देता रहता है. सरकारी कर्मचारियों को ईपीएफओ के जरिए कई तरह के बेनेफिट मिलते हैं वहीं निजी कर्मचारियों को भी प्रॉविडेंट फंड से जरूरत के समय पैसा निकालने की सुविधा मिलती है जो हाल के कोरोनाकाल में उनके काफी काम आई है.\

ये भी पढ़ें: क‍िसानों के ल‍िए आई अच्‍छी खबर, सरकार जल्‍द शुरू करने जा रही यह सुव‍िधा

पेंशनर्स के लिए काम की खबर
ईपीएफओ के पेंशनर्स का अगर पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर नहीं मिल रहा है या खो गया है तो अब उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है. पेंशन पेमेंट ऑर्डर या PPO नंबर पेंशन से जुड़े बेनेफिट या अन्य कामों के लिए जरूरी होता है तो पेंशनर्स को इसे संभालकर रखना चाहिए. ये एक तरह का रेफरेंस नंबर होता है और इसके जरिए कई तरह के लाभ लिए जा सकते हैं. 

क्या है PPO नंबर और कहां आता है काम
कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उन्हें ईपीएफओ 12 डिजिट का एक पीपीओ नंबर रिलीज करती है और इसी के जरिए वो पेंशन हासिल कर पाते हैं. सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से  संवाद के लिए भी इसी PPO नंबर का इस्तेमाल किया जाता है तो इसे संभालकर रखना जरूरी होता है. हालांकि अगर ये खो जाता है तो आप पीएफ नंबर के जरिए इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं. वहीं बैंक अकाउंट नंबर से भी इसे दोबारा हासिल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, कम होगा फ्लाइट का क‍िराया; जान‍िए क्‍यों?

जानें कैसे हासिल कर सकते हैं खोया हुआ PPO नंबर

सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा.
इसकी बाएं (लेफ्ट) साइड में दिए गए ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन पर जाएं और इसमे पेंशनर्स पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
इसपर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसपर आपको लेफ्ट साइड में नो योर पीपीओ नंबर को सेलेक्ट करना है.
जो बैंक अकाउंट नंबर आपके पेंशन फंड से लिंक है, उसे डालकर अपना पीपीओ नंबर सर्च कर सकते हैं. 
इसके अलावा मेंबर आईडी या पीएफ नंबर डालकर भी पेंशनर्स अपना पीपीओ नंबर सर्च कर सकते हैं.
डिटेल्स डालने के बाद सबमिट करें तो आपका पीपीओ नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top