All for Joomla All for Webmasters
टेक

Holi WhatsApp Sticker: व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करें Happy Holi 2022 स्टीकर और दें होली की शुभकामनाएं

Happy Holi 2022 WhatsApp Sticker: रंगो के त्योहार होली 2022 पर फैमिली, दोस्तों और प्रियजनों को एक-दूसरे से जुड़े रहने और एक-दूसरे को ‘हैप्पी होली’ शुभकामनाएं देने के लिए भेज सकते हैं.

व्हाट्सऐप के पास एंड्रॉयड और आईओएस फोन के लिए मजेदार और इंटरैक्टिव स्टिकर का एक नया बैच है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. रंगो के त्योहार होली 2022 पर फैमिली, दोस्तों और प्रियजनों को एक-दूसरे से जुड़े रहने और एक-दूसरे को हैप्पी होली 2022 शुभकामनाएं (Happy Holi 2022 Wishes) देने के लिए भेज सकते हैं.’

How Android users can send Happy Holi 2021 stickers on WhatsApp chats

  • सबसे पहले किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की चैट विंडो ओपन करें, जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. फिर टेक्स्ट बार पर स्माइली आइकन पर टैप करें और सबसे नीचे स्टिकर आइकन को हिट करें.
  • राइट कॉर्नर पर ‘+’ आइकन पर टैप करें और यह आपको स्टिकर लाइब्रेरी में ले जाएगा. तब तक स्क्रॉल करें जब तक आपको ‘गेट मोर स्टिकर्स’ का ऑप्शन न मिल जाए और उस पर टैप करें.
  • आपके स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा और अब आप ‘होली व्हाट्सएप स्टिकर्स’ या ‘व्हाट्सएप स्टिकर्स फॉर होली’ कीवर्ड के साथ होली-थीम वाले स्टिकर खोज सकते हैं.
  • अपनी पसंद का होली 2022 थीम स्टिकर पैक सिलेक्ट करें और अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, ‘Add to WhatsApp’ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टॉलेशन खत्म करें.
  • अपने दोस्त या परिवार के सदस्य की व्हाट्सऐप चैट खोलें और इमोजी ऑप्शन और फिर स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें. इस सेक्शन में नए डाउनलोड किए गए स्टिकर के साथ सभी मौजूदा स्टिकर शामिल हैं.
  • उन्हें उन लोगों को भेजें जिन्हें आप ‘हैप्पी होली’ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं.

How iOS users can send Happy Holi 2021 stickers on WhatsApp chats

  • व्हाट्सऐप ओपन करें, अपने उस दोस्त या परिवार के सदस्य की चैट विंडो खोलें, जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
  • टेक्स्ट बार पर टैप करें और राइट साइड में स्टिकर टैब पर क्लिक करें जो तब व्हाट्सऐप पर उपलब्ध सभी स्टिकर ऑप्शन दिखाएगा.
  • यदि आपकी आवश्यकता से संबंधित कोई स्टिकर पैक उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड करें. आप अन्य लोगों द्वारा भेजे गए होली स्टिकर को व्हाट्सऐप ग्रुप या व्यक्तिगत चैट पर भी सेव कर सकते हैं और एक बार डाउनलोड होने के बाद, ये आपकी स्टिकर लाइब्रेरी में दिखाई देने लगेंगे.
  • आप इसे अपने आईओएस डिवाइस का उपयोग करके शेयर कर सकते हैं क्योंकि यह होली स्टिकर के अपने सेट के साथ नहीं आता है और न ही कुछ डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का सपोर्ट करता है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top