All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रिलायंस रिटेल ने लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में खरीदी 89% हिस्सेदारी, 950 करोड़ रुपये की हुई डील

reliance_retail

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण किया है। यह डील 950 करोड़ रुपये की है। बता दें कि क्लोविया को पंकज वर्मानी नेहा कांत और सुमन चौधरी ने 2013 में शुरू किया था।

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। एक संयुक्त बयान में कहा गया कि RRVL ने क्लोविया के स्वामित्व वाली पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 89 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। इसमें कहा गया है कि संस्थापक टीम और प्रबंधन, कंपनी में शेष हिस्सेदारी के मालिक होंगे। क्लोविया को पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी ने 2013 में शुरू किया था। 

यह भी पढ़ें– 8 महीने में स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन फीस का कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, जानें कौन सा राज्य है किस नंबर पर?

क्लोविया भारत में इनर वियर और लाउंज वियर खंड का अग्रणी ब्रिज-टू-प्रीमियम D2C ब्रांड है। इंटीमेट वियर स्पेस में इसके काफी ग्राहक हैं। यह अपने डिजाइन, फ्रेंश स्टाइल और कीमतों के कारण जानी जाती है। इस अधिग्रहण के साथ RRVL अंतर्वस्त्र खंड में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। गौरतलब है कि कंपनी इससे पहले जिवाम और अमांटे ब्रांड का अधिग्रहण कर चुकी है। ऐसे में अब क्लोविया में 89 फीसदी अधिग्रहण के साथ कंपनी इस खंड में और मजबूत होने वाली है।

सौदे पर टिप्पणी करते हुए आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस हमेशा विकल्पों को बढ़ाने और उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम मूल्य पेश करने में सबसे आगे रहा है। हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन की खासियत वाले अंतर्वस्त्र ब्रांड क्लोविया को जोड़कर खुश हैं। हम व्यापार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया की मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने की आशा करते हैं।’’ बता दें कि आरआरवीएल, तेल-से-रासायनिक समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

यह भी पढ़ें सरकार की Cryptocurrency पर GST लगाने की तैयारी, कितना लगेगा टैक्स और क्या है प्लान-जानें

क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा, ‘‘क्लोविया, रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित है। इस साझेदारी के जरिए हम रिलायंस के बड़े नेटवर्क और खुदरा विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे, तथा ब्रांड उपस्थिति का विस्तार करेंगे और इंटिमेट वियर श्रेणी में विश्व स्तर की गुणवत्ता, डिजाइन तथा फैशन के माध्यम से स्ट्रॉन्ग वैल्यू प्रोपोजिशन लाएंगे।’’https://www.jagran.com/business/biz-reliance-retail-acquires-89-percent-stake-in-lingerie-retailer-clovia-for-950-crore-rupees-22558999.html

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top