MP News: भोपाल में एक लीटर डीजल की कीमत अब 90.87 रुपये और पेट्रोल की कीमत 107.23 रुपये पहुंच गई है.पेट्रोल और डीज़ल के दाम 137 दिन बाद बढ़ाए गए हैं. आज सुबह से ही नई क़ीमतें लागू हो गईं हैं.
देश में आम आदमी को महंगाई का डबल झटका लगा है.पांच राज्यों के चुनाव के बाद 137 दिनों से स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है.देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.इतना ही नहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है.
मध्य प्रदेश में कितना हुआ है कीमतों में इजाफा
मध्य प्रदेश में आज मगंलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.भोपाल में एक लीटर डीजल की कीमत अब 90.87 रुपये और पेट्रोल की कीमत 107.23 रुपये पहुंच गई है.पेट्रोल और डीज़ल के दाम 137 दिन बाद बढ़ाए गए हैं. आज सुबह से ही नई क़ीमतें लागू हो गईं हैं.
जनता को महंगाई का डबल झटका लगा है.पेट्रोल डीजल के साथ ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़े हैं.50 रुपये रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए.भोपाल में अब 956 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.रसोई गैस सिलेंडर के दाम 26 अक्तूबर 2021 के बाद से बढ़ाए गए हैं.
सरकार ने चुनाव के बाद बढाई हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे समय में बढ़ाए गए हैं,जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. रूस-यूक्रेन तनाव के बाद कच्चे तेल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई थी, उस समय 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी.