All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan: फर्जी लेफ्टनेंट कर्नल बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, सेना की वर्दी, मेडल्स और आईडी मिली

गिरफ्तार किया गया फर्जी लेफ्टनेंट कर्नल अमर सिंह (23) सेना की वर्दी पहनकर संवेदनशील इलाकों में घूमता था। सेवा की कैंटीन से सामान और शराब की बोतलें रियायती दरों पर खरीद लेता था । उसने सेना से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज बना रखे थे ।

जागरण संवाददाता, जयपुर। सेना की गुप्तचर शाखा की सूचना पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया फर्जी लेफ्टनेंट कर्नल अमर सिंह (23) सेना की वर्दी पहनकर संवेदनशील इलाकों में घूमता था। सेवा की कैंटीन से सामान और शराब की बोतलें रियायती दरों पर खरीद लेता था । उसने सेना से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज बना रखे थे ।

पुलिस की जांच में आरोपित के पास सेना का फर्जी आईडी कार्ड,कैंटीन कार्ड और शिक्षा अधिकारी,नोटरी पब्लिक व पुलिस अधिकारियों की फर्जी रबर स्टाम्प मिले हैं। अमर सिंह मूल रूप से राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ का रहने वाला है। वह मानसरोवर इलाके में सेना की वर्दी पहनकर घूमता हुआ पकड़ा गया है।बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया,जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

दरअसल,सेना की गुप्तचर शाखा को पता चला कि अमर सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल की फोटो लगाकर इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय है। इसके बाद उसके बारे में जानकारी की गई तो कई अहम जानकारी ली गई। आरोपित की लोकेशन पिछले एक महीने में चण्डीगढ़,आगरा,जयपुर और अम्बाला कैंट में मिली। गिरफ्तार किया गया फर्जी लेफ्टनेंट कर्नल अमर सिंह (23) सेना की वर्दी पहनकर संवेदनशील इलाकों में घूमता था। सेवा की कैंटीन से सामान और शराब की बोतलें रियायती दरों पर खरीद लेता था । उसने सेना से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज बना रखे थे ।

जांच में पता चला कि आरोपित की महिला मित्र चण्डीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल है। आरोपित ने उसको भी खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बता रखा था ।पुलिस ने अमर सिंह के घर दबीश दी तो वहां विदेशी शराब की 13 बोतल, जेवरात, महंगे कपड़े, लेफ्टिनेंट कर्नल मेडिकल कोर की वर्दी,मेडल्स,रिबन और बैचेज मिले हैं। फर्जी रबर स्टैम्पस व उनके द्वारा जारी किए गए फर्जी दस्तावेज व सर्टिफिकेट मिले।अमर सिंह जयपुर के धन्वन्तरी इंस्टीट्यूट आफ पैरा मेडिकल में नर्सिंग छात्र भी है। वह नर्सिंग कालेज में भी कई बार सेना की वर्दी पहनकर ही जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top