All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus 10 Pro: लॉन्च से पहले ये 5 फीचर्स कंफर्म, आज भारत में लॉन्च होगा सबसे तगड़ा फोन

वनप्लस 10 प्रो स्माटफोन को भारतीय बाजार में आज ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा, याद दिला दें कि हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जनवरी में चीनी मार्केट में उतारा था। बता दें कि जनवरी में पहले ही चीनी मार्केट में उतारे जाने से फोन के फीचर्स की जानकारी है, लेकिन भारत में लॉन्च से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है जिससे इंडियन वेरिएंट में मिलने वाले कई खास फीचर्स की जानकारी पहले ही मिल गई है।

OnePlus 10 Pro Live Stream Details: टाइम और कैसे देखें

वनप्लस 10 प्रो को भारत में आज यानी कि 31 मार्च शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इवेंट की लाइट स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो वनप्लस के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे कि ट्विटर और यूट्यूब पर जाकर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे।

OnePlus 10 Pro Price in India (उम्मीद)

भारतीय बाजार में वनप्लस 10 प्रो की कीमत 66999 रुपये से शुरू हो सकती है जो 71999 रुपये तक जा सकती है। अब तक सामने आए कई रिपोर्ट्स से बात की भी जानकारी मिली है कि वनप्लस 10 प्रो री भारत में बिक्री 5 अप्रैल से शुरू हो सकती है।

OnePlus 10 Pro Specifications (कंफर्म)

वनप्लस की आधिकारिक साइट के अनुसार, इस आगामी वनप्लस स्मार्टफोन को 2-जेनरेशन Hasseblad कैमरा, 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारा जाएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 120 हर्ट्ज फ्लूइड LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

कुल मिलाकर लॉन्च से पहले फोन के 5 फीचर्स कंफर्म हो गए हैं, पहली कैमरा से जुड़ी जानकारी, दूसरी फास्ट चार्जिंग स्पीड, तीसरी बैटरी क्षमता, चौथी चिपसेट से जुड़ी जानकारी और पांचवी डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top