All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

TOLL TAX HIKE: ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अब टोल टैक्स की आई बारी, 1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी रोड ट्रिप

toll

TOLL TAX HIKE: ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अब टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी होने जा रही है. 1 अप्रैल से रोड ट्रिप महंगी हो जाएगी. पहले से ही तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का दंश झेल रहे लोगों के सामने एक दूसरी परेशानी खड़ी होने जा रही है.

TOLL TAX HIKE |ROAD TRIP: ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक अप्रैल शुक्रवार से टोल टैक्स बढ़ाने का भी फैसला किया है. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स को 10 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये कर दिया है. विभाग ने हल्के वाहनों की लागत में प्रति वाहन 10 रुपये और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 65 रुपये की वृद्धि की है.

यह भी पढ़ेंअरबपतियों और खरबपतियों पर कैसे लगता है इनकम टैक्स? यहां समझें

बता दें, हर वित्तीय वर्ष में NHAI टोल टैक्स में संशोधन करता है. नतीजतन, 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आना-जाना महंगा हो जाएगा

एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने दैनिक समाचार पत्र को बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बड़े वाहन के टोल में की गई है. इनमें से वन-वे टोल में 65 रुपये की बढ़ोतरी की गई है

59.77km दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में भी कम से कम 10% की वृद्धि होगी. काशी टोल प्लाजा पर सराय काले खां से एक्सप्रेस-वे पर शुरू होने वाली कारों और जीपों जैसे हल्के-मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स 140 रुपये के बजाय 155 रुपये होगा. सराय काले खां से रसूलपुर सीक्रोड प्लाजा तक टोल टैक्स 100 रुपये और भोजपुर के लिए 130 रुपये होगा.

इंदिरापुरम से, NHAI हल्के मोटर वाहनों के लिए काशी तक 105 रुपये, भोजपुर से 80 रुपये और रसूलपुर सिक्रोद तक 55 रुपये का टोल लगेगा.

यह भी पढ़ें20 रुपये से 990 रुपये तक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कल से किस गाड़ी पर कितना टोल, पूरी लिस्ट यहां देखिए

गौरतलब है कि एनएचएआई को पिछले साल 25 दिसंबर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से टोल वसूलना शुरू करना था, लेकिन योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top