All for Joomla All for Webmasters
ओडिशा

भुवनेश्‍वर में 300 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, इलाके में भारी उत्तेजना; धारा 144 लागू

ओडिशा के भुवनेश्‍वर में झारपाड़ा बाजार को भुवनेश्‍वर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पूरी तरह से ध्‍वस्‍त कर दिया है। सुबह तड़के ही ये कार्रवाई करते हुए 300 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इलाके में उत्‍तेजना के माहौल है धारा 144 लागू कर दी गई है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर झारपड़ा में सरकारी जमीन पर बनायी गई 300 दुकानों को शुक्रवार सुबह तड़के भुवनेश्वर डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) ने बुल्डोजर लगाकर जमींदोज कर दिया है। बाजार को तोड़ने के लिए 10 से अधिक बुल्डोजर का प्रयोग किया गया है। वीडीए द्वारा दुकान को तोड़े जाने को लेकर इलाके में भारी उत्तेजना देखी गई। स्थानीय व्यापारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कटक-पुरी राष्ट्रीय राजमार्ग को झारपाड़ा ओवर ब्रिज के पास बंद कर दिया गया जिससे राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इलाके में उत्तेजना को देखते हुए बीडीए एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ 10 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हॉट परिसर में धारा 144 जारी कर दी गई है।

कटक-पुरी मार्ग अवरुद्ध

झरपड़ा गणेश मंडप हाट को तोड़े जाने की सूचना मिलते ही भाजपा नेता सुनीति मुंड, बाबू सिंह, जगन्नाथ प्रधान प्रमुख अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने दुकानदारों को उचित मुआवजा एवं पुनर्वास की मांग करते हुए अपने समर्थकों के साथ कटक-पुरी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। कटक-पुरी मार्ग अवरुद्ध हो जाने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। मार्ग खुलवाने के प्रयास में लगे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने मार्ग अवरूद्ध कर व्यवसायियों एवं अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठे भाजपा नेताओं को हिरासत में लेते हुए मार्ग को अवरोधमुक्त करा दिया।

धारा 144 लागू

3 एकड़ 207 डेसीमिल जमीन में 300 से अदिक दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया है। दुकानों को तोड़े जाने के दौरान उत्तेजना को ध्यान में रखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी। धारा 144 का विरोध करने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए इलाके में 10 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।

डराने के लिए यह सब किया जा रहा है

व्यापारियों का कहना है कि गुरुवार रात 9 बजे सूचना दी गई कि शुक्रवार सुबह-सुबह गणेश मंडप हाट को तोड़ा जाएगा। व्यापारी अपना सामान निकाल लें। एक व्यापारी ने कहा है कि इस हाट में पिछले एक दशक से दुकान लगाकर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। ऐसे में आज अचानक दुकान को तोड़ दिए जाने से हमारे सामने हमारी रोजी रोटी बंद हो गई है। वहीं अन्य एक व्यवसायी ने कहा है कि गणेश मंडप हाट आक्रोश लेकर तोड़ा जा रहा है। इस बाजार को तोड़ देने से आगे डर के मारे हम भाजपा को वोट नहीं देंगे। हमें डराने के लिए यह सब किया जा रहा है। अन्य एक व्यवसायी ने कहा है कि हाट में मेरी चिकन की दुकान थी, जिससे मेरे परिवार को गुजारा चलता था। अब इस तोड़ दिया गया है, हम कैसें बचेंगे, सरकार को इस पर चिंतन करना चाहिए था। सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top