All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Tata Sons ने ई-कॉर्मस शाखा Tata Digital में डाले 5,882 करोड़ रुपये, जानिए पूरी डिटेल

टाटा ग्रुप ई-कॉर्मस स्पेस में पहले से मौजूद कंपनियों को टक्कर देने और इनसे मुकाबला करने के लिए कंज्यूमर डिजिटल स्पेस पर फोकस कर रही है।

टाटा ग्रुप ई-कॉर्मस स्पेस में पहले से स्थापित कंपनियों Amazon और Flipkart को टक्कर देने की तैयारी में है। इसके लिए टाटा संस ने अपनी ई-कॉमर्स शाखा Tata Digital में 5,882 करोड़ रुपये डाले है। यह ई-कॉर्मस सेगमेंट में टाटा ग्रुप द्वारा किसी एक वित्त में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

ये भी पढ़ें– Booster Dose लेने के लिए फिर रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं, प्राइवेंट सेंटर्स इतना ले सकेंगे चार्ज

द इकोनॉमिक्स टाइम्स ने टाटा ग्रुप द्वारा की गई रेगुलेटरी फाइलिंग का हवाला देते हुए बातया है कि इस एडिशनल फंडिंग के साथ ही टाटा ग्रुप द्वारा 2020-22 में टाटा डिजिटल में किया गया निवेश 11,872 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

द इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में टाटा ग्रुप द्वारा रजिस्टार्ड ऑफ कंपनी में की गई फाइलिंग में अपने हवाले से बताया है कि टाटा डिजिटल के बोर्ड ने 30 मार्च को राइट बेसिस पर 10 रुपये फ्रेश वैल्यू के 5.88 अरब फूली पेड अप इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 5,882 करोड़ रुपये के ये शेयर टाटा डिजिटल की होल्डिंग कंपनी टाटा संस को जारी किए जाएंगे।

इलेक्ट्रोनिक रिटेल चेन क्रोमा की होल्डिंग कंपनी टाटा डिजिटल को टाटा संस ने पिछले 9 महीनों में कई चरणों में 5,990 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए है।

यह भी पढ़ें– अब मजा लें पहले Made In India हवाई जहाज की उड़ान का, Alliance Air ने शुरू की सर्विस

टाटा ग्रुप ई-कॉर्मस स्पेस में पहले से मौजूद कंपनियों को टक्कर देने और इनसे मुकाबला करने के लिए कंज्यूमर डिजिटल स्पेस पर फोकस कर रही है। इसने 7 अप्रैल को अपने सुपर ऐप Tata Neu की लॉन्चिंग की थी जिसके जरिए यूजर्स कंपनी के तमाम ब्रांडों से संबंधित सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म हासिल कर सकती है। इसमें Air Asia, BigBasket, Croma, IHCL, Qmin, Starbucks, Tata 1Mg, Tata CLiQ, Tata Play, और Westside जैसी टाटा ग्रुप के सभी ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर पहुंच हासिल हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top