Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख रहा. इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बीती रात की गिरावट को दिखाते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 179 रुपये के नुकसान के साथ 52,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 52,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– Personal vs Gold Loan: पर्सनल और गोल्ड लोन में कौन सा विकल्प चुनना है बेहतर, जानें फर्क
खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत (silver rate today) भी 317 रुपये की गिरावट के साथ 67,807 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,124 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा कि मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने (Gold Price) में 1,954 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही.
ये भी पढ़ें– LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव
चांदी का वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी का वायदा भाव (silver rate today) मंगलवार को 784 रुपये की तेजी के साथ 68,078 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 784 रुपये या 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,078 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 6,300 लॉट का कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.