All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

Train Accident: आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत, कई घायल

Train Accident: आंध्र प्रदेश में एक ट्रेन हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और कुछ घायल हुए हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेन के यात्री नीचे उतरकर ट्रैक पर खड़े हो गए और दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया.

  • सोमवार रात हुआ हादसा
  • ट्रैक पर खड़े थे यात्री
  • दूसरी ट्रेन ने कुचल डाला

अमरावती: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में सोमवार रात एक ट्रेन की चपेट में आने से 5 यात्रियों की  मौत हो गई. जबकि कई के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है.

दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने कुचला
ये हादसा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के बटुवा गांव में सोमवार रात हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक यात्री गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे तभी उससे धुआं निकलते देखा और इसी दौरान चेन पुलिंग कर दी. इसके बाद वे ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर खड़े हो गए. तभी विपरीत दिशा से एक अन्य ट्रेन कोणार्क एक्सप्रेस आई और उन्हें कुचलते हुए निकल गई. ये ट्रेन भुवनेश्वर से विशाखापट्टनम जा रही थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top