सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तालाब किनारे पानी पी रहे शेर को एक मामुली से कछुए से परेशान होते देखा जा रहा है.
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. उसकी एक दहाड़ ही जंगल में बड़े से बड़े शिकारी जानवर के पसीने छुटाने के लिए काफी होती है. अक्सर शेर को देख दूसरे जंगली जानवर अपना रास्ता बदलते नजर आते हैं. वहीं एक खुंखार शेर जब शिकार को निकलता है तो कोई भी जानवर उसके सामने टिकने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर को मामूली से कछुए से डरते देखा जा रहा है.
हम सभी ने कछुए और खरगोश की कहानी तो सुनी ही होगी. लगातार चलते हुए कछुए अपने प्रतिद्वंदी खरगोश को अंत में हरा देता है. फिलहाल खरगोश को हराने के बाद अब कछुए का कॉन्फिडेंस और भी बढ़ते देखा जा रहा है. सामने आए वीडियो में कछुए को जंगल के राजा शेर से टक्कर लेते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
दरअसल वायरल हो रही क्लिप में एक शेर तालाब किनारे पानी पीता दिख रहा है. उसका ध्यान पूरी तरह से पानी पीने पर होता है. तभी वहां पानी के अंदर तैरते हुए एक कछुआ सामने आ जाता है और वह शेर को वहां से हटाने के लिए उस पर अपने मुंह से हमला करता है.
फिर शेर उस जगह से हटकर कुछ आगे जाकर पानी पीने लगता है. लेकिन कछुआ यहीं नहीं रुकता है. वह आगे बढ़कर शेर तक पहुंचता है और फिर से शेर के साथ टक्कर लेता नजर आता है. इस बार भी शेर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता और पानी के लिए फिर से हटकर दूसरी जगह को चल देता है. वीडियो देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं.