All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

36 पैसे से 80 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, एक साल में निवेशकों के 50 हजार को बना दिया 1.11 करोड़ रुपये

Multibagger penny stock: पेनी स्टॉक में निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है लेकिन कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हो तो निवेश किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) पिछले एक साल में 22,219 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस साल भी यह शेयर अब तक 2,651 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न (Stock return) दिया है। 

ये भी पढ़ेंTAX Rule: किराये के घर में रहते हैं और HRA नहीं मिलता? फिर भी इनकम टैक्स में मिलेगी छूट, जानिये कैसे

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस हिस्ट्री

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर 36 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 80.35 रुपये (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 44 पैसे (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 18,161.36% का रिटर्न दिया। इसी तरह इस साल यह 2,651.71% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 33.70 (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये का हो गया। यानी महीने भर में इस शेयर ने 138.43% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37% भागा है। 

निवेशकों को हुआ करोड़ों रुपये का फायदा

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहक अब घर बैठे ब्लॉक करवाएं अपना ATM, रिइश्यू के लिए अपनाएं ये सरल प्रोसेस

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस (Kaiser Corporation share price) पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 36 पैसे के हिसाब से 50 हजार रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 1.11 करोड़ रुपये होती। वहीं, 6 महीने में 50 हजार रुपये का निवेश 91.30 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 हजार रुपये लगाते तो यह रकम आज 13 लाख रुपये होती। वहीं, महीनेभर में 50 हजार रुपये का निवेश 1.19 लाख रुपये हो जाता।

जानें कंपनी के बारे में?

कंपनी की स्थापना सितंबर, 1993 में मुंबई में हुई थी। 15 मार्च, 1995 को, कंपनी को कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था। 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर “कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” कर दिया गया। कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड (केसीएल) लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन का व्यवसाय करती है। केसीएल ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top