All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

बुलडोजर वाले बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, राहुल गांधी को याद दिलाया इतिहास

anurag

नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में दंगाइयों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बयानबाजी को लेकर भाजपा ने जमकर लताड़ा है। सत्तारूढ़ दल भाजपा ने राहुल पर देश की छवि को धूमिल करने और नफरत के बीज बोने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘नफरत के बुलडोजर बंद करने’ वाले बयान का जवाब दिया। राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते संवाददाता सम्मेलन के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी खुद नफरत की राजनीति के बीज बोते हैं।

दरअसल, मामला यह है कि जहांगीरपुरी के हिंसाग्रस्‍त इलाके में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत के पास सिर्फ आठ दिनों के कोयले का भंडार शेष है। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी सरकार ‘नफरत के बुलडोजर चलाना बंद करे और पॉवर प्लांट को शुरू करे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के बाद एमसीडी की कार्वाई पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा कि आठ साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल आठ दिनों का कोयला भंडार है। मोदी जी, मुद्रास्फीति की दर कम हो रही है। बिजली कटौती छोटे उद्योगों को कुचल देगी, जिससे अधिक रोजगार का नुकसान होगा। नफरत के बुलडोजर बंद करें और बिजली संयंत्रों को चालू करें।”

संवाददाता सम्मेलन के दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका अपना इतिहास अपने आप में भ्रष्टाचार और दंगों का सबूत है, आप उससे ऐसे बयानों की ही उम्मीद कर सकते हैं। वह नफरत के बीज बो रहे हैं, वह देश का भला नहीं कर रहे हैं। वह केवल ‘देश की छवि’ खराब कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना

वहीं अनुराग ठाकुर से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को ‘गुंडों की पार्टी’ कहा है तो उसपर केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वे क्या कहते और करते हैं, यह उन पर सवाल खड़ा करता है। जो सत्ता में रहने के लिए आतंकवादियों से समझौता करते हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।’

देश धूम-धाम से मना रहा है अमृत महोत्सव: अनुराग ठाकुर

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारत सरकार देशभर में अमृत महोत्सव मना रही है। इसकी जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 18 अप्रैल तक 25,000 कार्यक्रम हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘विदेश मंत्रालय और अन्य संगठनों द्वारा अन्य देशों में 2,347 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रोजाना करीब 50 कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।’ अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 18 अप्रैल तक कुल 25,000 कार्यक्रम हुए हैं, जिनमें से 8,616 कार्यक्रम अब तक मंत्रालयों और विभागों द्वारा किए गए हैं, और 9,516 कार्यक्रम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संचालित किए गए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top