All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Retirement Plan: बुढ़ापे के खर्चे की नो टेंशन! इन Government Scheme से हर महीने होगी इनकम, देखें डिटेल्स

Retirement Plan: रिटायरमेंट के बाद के खर्चे को लेकर लोगों को हमेशा ही चिंता बनी रहती है. दरअसल, रिटायरमेंट के बाद अक्सर ही लोगों को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सुरक्षित भविष्य के लिए सही समय पर सही स्कीम में निवेश करना बेहद जरूरी है. सीनियर सिटीजंस को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए और बुढ़ापे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अभी से सही बचत प्लान में निवेश करना जरूरी है. ऐसे में सरकार की कई चुनिंदा स्कीम्स आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है. आइये जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में.

रिटायरमेंट के बाद खर्चे की नो टेंशन!

रिटायरमेंट के बाद खर्चे की नो टेंशन!

आजकल मार्केट में ऐसे कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं जो एक वरिष्ठ नागरिक के रेगुलर इनकम को मेनटेन करने में मदद करेंगे. लेकिन कई बार ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि आखिर पैसा कहां लगाएं? तो आइये जानते हैं उन खास स्कीम्स के बारे में जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी! अब DA में होगी 13% बढ़ोतरी, मिलेगा तीन महीने का एरियर

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

भारतीय डाकघरों से या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम आप एससीएसएस (SCSS) में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए 15 लाख का निवेश कर सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी अवधि पांच साल की होती है. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे तीन साल तक और बढ़ाया जा सकता है. इसमें आप कोई भी त्रैमासिक भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.40% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड

आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड

बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए आप आरबीआई फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में 15 लाख या उससे अधिक का निवेश कर सकते हैं. इस बॉन्‍ड में कम से कम 1,000 रुपये के निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश की अधिकतम कोई सीमा नही है और इसमें अभी 7.15% प्रति वर्ष ब्याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-PM Kisan Latest update: पीएम किसान की किस्त के लिए eKYC जरूरी, पोर्टल से नहीं हो रहा तो ऐसे करें पूरी

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

सरकार की तरफ से चलाई जा रही ये स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए है. इसमें 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग निवेश कर सकते हैं. इस सरकारी योजना में उम्र की अधिकतम सीमा नहीं है. इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें आप एकमुश्त रकम निवेश कर सकते हैं. इसमें सालाना पेंशन के लिए आप कम से कम 1,44,578 रुपए लगा सकते हैं. जबकि अधिकतम खरीद रेट 14,45,783 रुपए है. PMVVY स्कीम आपको प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की सुविधा भी देती है

नेशनल सेविंग्स स्कीम

नेशनल सेविंग्स स्कीम

पोस्ट ऑफिस की स्कीम हमेशा ही सिक्योर और सुरक्षित माना जाता है. आप इसके नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में निवेश करके आप बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आयकर में भी छूट हासिल की जा सकती है. इस NSC स्कीम में आपको सालाना 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम के तहत किया जाने वाला भुगतान सिर्फ मैच्योरिटी पर होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top