All for Joomla All for Webmasters
अन्य

Tauqeer Raza Khan: कांग्रेस नेता मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहा- सड़क पर उतरा मुसलमान तो कोई नहीं कर पाएगा कंट्रोल

maulana-tauqir-raza

Tauqeer Raza Khan: कांग्रेस नेता मौलाना तौकीर रजा खान के फिर बोल बिगड़े हैं. उन्होंने जहांगीरपुरी में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस दिन मुसलमान सड़को पर आएगा उस दिन किसी से कंट्रोल नहीं होगा.

Tauqeer Raza Khan Statement: अक्सर विवादों में रहने वाले इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के राष्टीय अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मौलाना तौकीर रजा खान (Tauqeer Raza Khan) ने फिर भड़काऊ बयान दिया. बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस नेता के बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि जिस दिन मुसलमान सड़को पर आएगा उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन करने की भी धमकी दी.

‘देश भर में होगा जेल भरो आंदोलन’

मीडिया से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि मोदी सरकार को ये मेरी चेतावनी है. ऐसा लगता है मोदी महाभारत के धृतराष्ट है. हिंदुस्तान में महाभारत होने से कोई रोक नही सकता. देश बंटबारे की ओर जा रहा है. 10 दिन बाद एक मीटिंग होगी और फिर दिल्ली से जेल भरो आंदोलन होगा. इस आंदोलन में हर जिले से लोग शामिल होंगे. जो लोग देश से प्यार करते हैं वो सब इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे.

मोदी सरकार को दी धमकी

उन्होंने मोदी सरकार को धमकी देते हुए कहा, ‘जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा उस दिन फिर किसी के कब्जे में नहीं आने वाला है. मैं हुकूमत को चेतावनी देता चाहता हूं खासतौर पर नरेंद्र मोदी सरकार को कि अगर उन्होंने ये तरीका तुरंत नहीं नहीं बदला, और उनकी खामोशी, तुम सबके प्रधानमंत्री हो तुम्हारे मुल्क में इस तरह की बेइमानी हो रही है.’

सेक्युलर और मुसलमान सांसदों-विधायकों से की अपील

उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा बस कहने मात्र है. असल सच्चाई इससे अलग है. देश में एकतरफा कार्रवाई हो रही है. तौकीर ने सभी सेक्युलर और मुसलमान सांसदों-विधायकों से अपील की कि अगर वे अपनी पार्टी के एजेंडे से बंधे हैं और मुसलमानों की आवाज नहीं उठा सकते तो इस्तीफा दे कर सड़कों पर उतरें. खामोश बैठकर तमाशा देखते रहने से मिल्लत का ही नहीं, देश का भी नुकसान होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top