All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब एक साथ ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोग हो सकेंगे कनेक्ट, WhatsApp लेकर आया खास अपडेट- जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार फीचर्स लाता जा रहा है. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स टेक्नोलॉजी की तरफ एक-एक स्टेप बढते जा रहे हैं. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए ग्रुप वॉयस कॉल से जुड़ा नया अपडेट लेकर आई है. अब यूजर्स एक साथ 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉल में कनेक्ट हो सकेंगे. लेटेस्ट लीक में मिली डीटेल्स के अनुसार कंपनी ने इस फीचर का नया स्टेबल वर्जन अपडेट रोलआउट कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

ये भी पढ़ें-PNB ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! लोन चुकाने के लिए अब नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, शुरू हुई ये नई सुविधा

व्हाट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉलिंग फीचर

Wabetainfo ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉर्ट में नए अपडेट से जुड़ी जानकारी दी गई है. WhatsApp ने ऑफिशियली 32 लोगों के साथ एक-साथ ग्रुप कॉलिंग की सुविधा लॉन्च कर दी है. वहीं, शेयर किए गए स्क्रीनशॉर्ट में इस फीचर की डिटेल देखने को मिली है.

बता दें, फिलहाल यह नया स्टेबल 22.8.80 वर्जन अपडेट iOS के लिए ही रोलआउट किया गया है. इसके अलावा, फिलहाल इस फीचर को चुनिंदा जगहों पर ही रोलआउट किया गया है. ऐसे में आप तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें-LIC Saral Pension Yojana: एलआईसी की इस स्कीम में एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर पाएं 12,000 रुपये मासिक पेंशन

अब तक 8 लोगों को जोड़ने की थी सुविधा

दरअसल ग्रुप वॉयल कॉल (Group Voice Call) में अब तक केवल 8 लोग ही जुड़ सकते थे.  लेकिन अब इसरी संख्या बढ़ाकर 32 कर दी गई है. बता दें 2020 तक ग्रुप वॉयल कॉल में सिर्फ 4 लोगों के जुड़ने की सुविधा थी. लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने इसे 8 कर दिया. अब व्हाट्सऐप पर 32 लोग एक साथ आपस में बात कर सकेंगे. 32 लोगों को एक ग्रुप कॉल में फिट करने के लिए WhatsApp डिस्प्ले इंटरफेस में बदलाव करेगा.

व्हाट्सऐप कम्यूनिटी फीचर

व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल में 32 सदस्यों को जोड़ने के अलावा, हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने Communities फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर को खासतौर पर स्कूल, धार्मिक ग्रुप और बिजनेस के लिए लाया गया है. इससे उन्हें अपनी बातचीत को ऑर्गेनाइज और मैनेज करने में मदद मिलेगी. इस फीचर के साथ लोगों को कई टूल भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- APY: रिटायरमेंट के बाद चाहते हैं 1,000 रुपये पेंशन, हर महीने करना होगा ₹42 निवेश

जल्द इन फीचर्स की भी होगी एंट्री

साथ ही ऐप पर कई अन्य फीचर भी आने वाले हैं. इनमें सबसे पसंदीदा फीचर जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, वो है पोल फीचर. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप पर Instagram और Twitter की तरह पोल कर सकेंगे. साथ इस प्लेटफॉर्म पर ड्रॉइंग टूल, डाउनलोड टाइमर, 25GB से बड़ी फाइल शेयर करने की सुविधा, प्रोफाइल फोटो के साथ कवर फोटो लगाने और Smart Glass के जरिए व्हाट्सऐप मैसेज रिप्लाई जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top