All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC लाया चारधाम एयर टूर पैकैज, 11 रात और 12 दिन घूमने का मौका, जानें खर्च और कार्यक्रम

irctc

IRCTC Char Dham Yatra: यह एयर टूर पैकेज है. यह यात्रा 11 रात और 12 दिनों की होगी. यात्रा की शुरुआत 22 जून और 12 सितंबर 2022 को दिल्ली से होगी. यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बुकिंग शुरू कर दी है.

IRCTC Char Dham Yatra: भारतीय रेल की इकाई आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए चार धाम एयर टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आप चारों धाम- बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री घूम सकेंगे. यह एयर टूर पैकेज है. यह यात्रा 11 रात और 12 दिनों की होगी. यात्रा की शुरुआत 22 जून और 12 सितंबर 2022 को दिल्ली से होगी. यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बुकिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें, इस टूर पैकेज के लिए 25 सीट उपलब्ध हैं. 

पैकेज में शामिल होंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चार धाम एयर टूर पैकेज के तहत कोच्चि से दिल्ली के लिए फ्लाइट जाएगी. आप फ्लाइट नंबर UK-884 और UK-885 से यात्रा करेंगे, फिर आप सड़क मार्ग से भी जाएंगे. आपकी इस यात्रा में फ्लाइट, बस, होटल, खाना और इंश्योरेंस शामिल होगा. आप पैकेज की बुकिंग https://www.irctctourism.com/ वेबसाइट पर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: यूपी-MP और गुजरात के इन खास शहरों के ल‍िए चलेगी समर स्‍पेशल ट्रेन, चेक करें पूरा शेड्यूल

कितना है बुकिंग अमाउंट
खबर के मुताबिक, इस टूर पैकेज (IRCTC Char Dham Yatra) में मिनिमम प्रति व्यक्ति 60,500 रुपये चार्ज है. यह अगर आप जब तीन लोगों के साथ होंगे, उसके हिसाब से है. अगर दो लोगों के साथ होंगे तो प्रति व्यक्ति 63,000 रुपये चार्ज है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे ने दी चेतावनी! ट्रेन में सफर में की ये गलती तो होगी जेल, चुकाना पड़ेगा भारी जुर्माना
 

dham

अगर आप सिंगल यानी प्राइवेट सर्विस लेंगे तो प्रति व्यक्ति 80,000 रुपये का चार्ज है. पांच से 11 साल के बच्चों के लिए बेड सहित एक्स्ट्रा चार्ज 37,500 रुपये प्रति बच्चा है. अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो बच्चे के लिए 31,700 रुपये चार्ज है. यही चार्ज 2 से 4 साल के बच्चों के लिए है.

इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अगर आप इस टूर पैकेज (IRCTC Char Dham Yatra) में रूचि रखते हैं तो आप नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
आईआरसीटीसी रीजनल ऑफिस
40/8194, सालिह आर्केड, कॉन्वेंट रोड, एर्नाकुलम-682035
फोन नं: 0484-2382991, मोबाइल नंबर: 8287931962, 8287932082
ईमेल आईडी: deepu5137@irctc.com, Touristers@irctc.com

पर्यटन सूचना और सुविधा केंद्र:
त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन: 8287932095
एर्नाकुलम: 8287932064, 8287932117,8287932114
कालीकट रेलवे स्टेशन: 8287932098.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top