All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

व्हाट्सएप यूजर्स Alert! इस तरह खाली हो रहे बैंक अकाउंट, इस झांसे में आप मत आना

व्हाट्सएप पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले आया पेमेंट फीचर भी काफी काम का है। यूजर्स को केवल एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, रकम लिखनी होगी और पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। हालांकि प्रोसेस इतना आसानी होने के चलते अब जालसाजों की नजर भी इस पर है। कुछ स्कैमर्स अपराध करने के लिए क्यूआर कोड सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, और आपको चूना लगा सकते हैं। 

क्या है व्हाट्सएप का QR code स्कैम
क्यूआर कोड को ऑनलाइन पेमेंट के एक आसान तरीके के रूप में समझा जाता है। लेकिन इसके जरिए जालसाज लोगों को बेवकूफ बनाने का भी काम कर रहे हैं। अगर आप कोई सामान बेचते हैं तो जालसाज आपका प्रोडक्ट खरीदने का ढोंग करते हैं। इसके बाद, वे आपके साथ व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड शेयर करते हैं। 

ये भी पढ़ें- RBI RDG Scheme: आरबीआई की सुपरहिट स्कीम में खुलवाएं खाता, सुरक्षा के साथ मिलेगा बंपर रिटर्न

वे आपसे Google पे या किसी दूसरे यूपीआई-आधारित एप्लिकेशन के जरिए इसे स्कैन करने के लिए कहते हैं, ताकि आपके बैंक खाते में पैसे आ सकें। जालसाज की बात मानने से आपको पैसे मिलने की जगह, बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। दरअसल, जैसे ही आप कोड स्कैन करेंगे, यह आपसे MPIN मांगेगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे। 

बचने के लिए क्या करें
1. जिन्हें ऑनलाइन पेमेंट की ज्यादा जानकारी नहीं है, तो या तो इसके बारे में जानें या कैश में डील करना हमेशा बेहतर होता है।

ये भी पढ़ें- Ration Card New Rule : राशन कार्ड का आया नया न‍ियम, तुरंत करें सरेंडर वरना सरकार करेगी वसूली

2. जब आपको किसी को भुगतान करने की आवश्यकता हो, तो आपको हमेशा व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद नाम या यूपीआई आईडी की दोबारा जांच करनी चाहिए और फिर भुगतान करना चाहिए।

3. हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी पैसे मंगाने के लिए MPIN नहीं डालना होगा। यह सिर्फ तभी डाला जाएगा, जब आपकी तरफ से पेमेंट होना है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top