All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi School: दिल्ली में परीक्षा से पहले स्कूलों ने लागू किए कोविड दिशानिर्देश, एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

दिल्ली में मंगलवार से होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म -2 बोर्ड परीक्षाओं से पहले सभी स्कूलों ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करना शुरू कर दिया है.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच दिल्ली सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए कोविड दिशानिर्देश जारी किए थे. वहीं राजधानी में अब मंगलवार से शुरू होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म -2 बोर्ड परीक्षाओं से पहले स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस लागू हो गई हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए हुए कोविड दिशानिर्देशों के साथ सभी स्कूल परीक्षा के लिए तैयार हैं.

दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए जारी हुए कोविड दिशानिर्देशों पर एपीजे स्कूल पीतमपुरा की प्रिंसिपल वीना गोयल ने कहा कि स्कूल में कोविड दिशानिर्देशों पालन किया जा रहा है. आईटीएल पब्लिक स्कूल द्वारका की प्रिंसिपल और नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस की चेयरपर्सन सुधा आचार्यने कहा कि उनके स्कूल ने मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही मीटिंग सहित सभी गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

डीओई के दिशानिर्देशों के अलावा दिल्ली के स्कूलों को सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रति भी सचेत रहना होगा. जिसमें परीक्षा कक्षों में केवल 18 छात्रों को अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग दूरी का पालन करने का निर्देश शामिल है. बता दें कि दिल्ली के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने पिछले शुक्रवार को ही स्कूलों के लिए एसओपी जारी किया था. जिसमें साफ कहा गया था कि एंट्री गेट पर स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग करके स्कूल परिसर में प्रवेश दिया जाए. इसके साथ ही अगर किसी बच्चे में कोरोना के लक्षण हैं तो वह स्कूल न आए.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों में साफ बताया गया था कि स्कूल के एंट्रेंस पर, क्लासरूम, लैब और सार्वजनिक जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन रखना अनिवार्य होगा. वहीं छात्रों को सलाह दी गई थी कि वह खाना, किताबें या स्टेशनरी का सामान किसी के साथ शेयर न करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top