IPL 2022,RCB vs RR Match Pitch And Pune Weather Report: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. जानिए इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पुणे का मौसम और पिच का मिजाज?
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-3 में बनी हुई है. जबकि आरसीबी ने 8 में से 5 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के अगर पिछले मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. जबकि राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 में दूसरी बार टक्कर होगी. इससे पहले, हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में आरसीबी के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी.
यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे होगा. इस मैच के दौरान पुणे का मौसम और पिच का मिजाज कैसा होगा, यह जान लेते हैं?
जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
पुणे के एमसीए स्टेडियम में इस सीजन में अब तक 6 मैच हुए हैं. इसमें से तीन मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली और बाकी 3 मुकाबलों में रन चेज करने वाली टीम जीती है. यानी मुकाबला बराबरी का ही रहा है. पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. अच्छा उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. इसलिए बल्लेबाज आसानी से शॉट्स खेल लेते हैं. वहीं, तेज गेंदबाज भी इसी उछाल का फायदा उठाते हैं. पुणे के स्टेडियम की बाउंड्री बाकी स्टेडियम के मुकाबले बड़ी है. ऐसे में यहां छक्के लगाना उतना आसान नहीं है.
इस सीजन में पुणे में एक बार 200 प्लस का स्कोर बना है और वो राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बनाया था. यहां पिछला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जहां स्कोर 170 रन के करीब पहुंचा था. आरसीबी और आरआर में पावर हिटर बल्लेबाजों की फौज है, ऐसे में यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग रह सकता है.
मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, पुणे में मंगलवार को दिन में तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे. वहीं, शाम के वक्त यह लुढ़ककर 28 डिग्री हो जाएगा और हवा 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और आर्द्रता 38 फीसदी के आसपास रहेगी. यानी मैच के दौरान खिलाड़ियों को उमस महसूस हो सकती है. रात का मुकाबला होने के कारण ओस का असर रह सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी.