कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक और बड़ी सफलता मिली है। 12 से 17 आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स को सरकार से मंजूरी मिल गई है।
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (NTAGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। वहीं, NTAGI ने अभी तक 5 से 12 साल आयुवर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
शुक्रवार का दिन कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता लेकर आया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा विकसित की गई नई कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार (NTAGI) ने मंजूरी दे दी है।
यह टीका हालांकि कब से शुरू किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी अभी मालूम नहीं हुई है। ये भी जानकारी मिली है कि NTAGI ने अभी तक 5 से 12 साल आयुवर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
गौरतलब है कि NTAGI की ओर से कोवोवैक्स को लेकर अप्रैल माह की शुरुआत में समीक्षा की जानी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट की इस वैक्सीन को 12 से 17 साल उम्र के किशोर-किशोरियों पर लगाने की मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।