नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में नए रूट को लेकर अहम फैसला किया गया है. बोर्ड के सदस्यों ने डीपीआर पर केंद्र सरकार से शीघ्र ही मंजूरी लेने की बात कही है. संभावना है कि मई के अंत तक इस बाबत केद्र सरकार से मंजूरी ले ली जाएगी.
Noida Metro News: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 287.62 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है. इसके जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच सुगम यात्रा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है और मई के अंत तक केंद्र सरकार से भी इसकी अनुमति ले ली जाएगी. नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्स्टेंशन के बीच मेट्रो के नए रूट को लेकर भी इस बैठक में फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें– UP Politics: मायावती के ‘प्रधानमंत्री बनने’ वाले बयान पर अखिलेश ने कसा तंज, जानिए क्या कहा है
287 करोड़ का बजट हुआ पास
एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बोर्ड ने 287.62 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. आंतरिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट बोर्ड के सामने पेश की गई. रिपोर्ट को बोर्ड ने अनुमोदन दे दिया है. अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्स्टेंशन के बीच एक्वा लाइन (Noida Metro Awua Line) के लिए नए मेट्रो रूट का निर्माण किया जाएगा. यह नई लाइन नोएडा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 (Knowledge Park Metro Station) तक तैयार की जाएगी. इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. इससे पहले मिट्टी परीक्षण की जा चुकी है और तीन बार नोएडा मेट्रो द्वारा टेंडर भी निकाला जा चुका है.
जल्द तैयार होगी फुट ओवरब्रिज (FOB)
ये भी पढ़ें– खुशखबरी! जल्द ही मिलेगी बिजली कटौती की मार से आजादी, योगी सरकार ने किया ये बड़ा काम
बोर्ड द्वारा बैठक में एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन (NMRC) सेक्टर 51 और डीएमआरसी (DMRC) की ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) सेक्टर 52 स्थित मेट्रो स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है. यह ओवरब्रिज डीएमआरसी की ब्लू लाइन और एनएमआरसी की एक्वा लाइन को आपस में जोड़ेगा. इस प्रोजेक्ट को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा.