All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

CM Yogi Uttarakhand Visit: क्या खत्म होगा योगी आदित्यनाथ की मां का इंतजार? फिर उत्तराखंड जाने वाले हैं यूपी के सीएम

cm_yogi_adityanath

CM Yogi Uttarakhand Visit: सीएम योगी आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को अपने घर आए थे. तब से उनकी मां और परिवार के लोग उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मई के पहले सप्ताह में तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे. मुख्यमंत्री दो मई को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अपने पैतृक गांव पंचूर का दौरा करेंगे. 20 अप्रैल, 2020 को अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री की यह राज्य की पहली यात्रा होगी. एक अधिकारी ने कहा कि सीएम अपनी मां सावित्री देवी और परिवार के बाकी लोगों से मिलने वाले हैं.

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके थे सीएम योगी

दो साल पहले अप्रैल महीने में सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हुआ था. तब देश में कोरोना महामारी चरम पर थी. महामारी में सीएम योगी अपनी जिम्मेदारियों के चलते अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पंचूर नहीं जा सके थे. बता दें कि सीएम योगी आखिरी बार 11 फरवरी 2017 को अपने घर आए थे. तब से उनकी मां और परिवार के लोग उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

भागीरथी होटल का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री अपने इस दौरे पर बिठ्यानी गांव के गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में अपने आध्यात्मिक गुरु स्वर्गीय गोरखनाथ की प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे. अधिकारी ने बताया कि वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री पांच मई को एनएच-58 के पास गंगा नहर से सटे नवनिर्मित भागीरथी होटल का उद्घाटन करने हरिद्वार पहुंचेंगे. यह होटल उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा बनाया गया है और यह 2,564 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. होटल की आधारशिला भी योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में यूपी के सीएम के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान रखी थी. 100 कमरों की क्षमता वाला भागीरथी होटल 41 करोड़ की लागत से बनाया गया है. 

सीएम योगी के दौरे से पहले चाक-चौबंद व्यवस्था

सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पंचूर गांव का भी दौरा किया. उनके दौरे पर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय कुमार जोगदांडे भी मंत्री के साथ थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top