All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Gujarat News: 76 साल के ब्रेन-डेड शख्स के अंगदान से एक महिला को मिला नया जीवन

Gujarat News: गुजरात के एसएसजी अस्पताल में 76 साल के ब्रेन-डेड व्यक्ति की किडनी और दोनों आंखों का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद एक महिला को नया जीवन मिला

Gujarat News: मध्य गुजरात के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसजी ने शनिवार आधी रात को ब्रेन-डेड व्यक्ति के अंगदान से एक महिला मरीज को नया जीवन दिया. दरअसल अस्पताल ने एक 76 साल के  ब्रेन-डेड व्यक्ति की किडनी और दोनों आंखों का इस्तेमाल किया.

तीन बेटियों ने किया सराहनीय काम 

76 साल के विनोदचंद्र कच्छिया की किडनी ने एक महिला मरीज को नया जीवन दिया, जो पिछले सात सालों से डायलिसिस से पीड़ित थी. दिलचस्प बात यह है कि मृतक की तीन बेटियां और उनके पति अंगदान के लिए आगे आए.  ऑर्गन डोनर कोर्डिनेटर डॉ कविता लालचंदानी ने कहा कि 29 अप्रैल को गंभीर हालत में सेप्टुआजेनेरियन मरीज को हमारे पास रेफर किया गया था.

आमतौर पर ब्रेन-डेड मरीजों के परिवारों को अंगदान के लिए राजी करना पड़ता है लेकिन इस मामले में, हम मरीज की तीन बेटियों-जिज्ञासा वैशाली और निराली द्वारा दिखाए गए हावभाव से दंग रह गए, जो अपने पतियों के साथ अपने पिता के अंगों का दान करने के लिए आगे आईं. 

तीन घंटे में पूरा हुआ सफल ट्रांसप्लांट

भाईलाल अमीन जनरल अस्पताल की एक टीम की मदद से एसएसजी अस्पताल में मरीज की किडनी  का इस्तेमाल किया गया और रविवार की सुबह तड़के एक महिला में इसे सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया. आधी रात को शुरू हुआ किडनी और आंखों का ट्रांसप्लांट करीब तीन घंटे तक चलता रहा जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top