NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) में अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स के लिए लास्ट डेट को 15 मई तक आगे बढ़ा दिया है.
NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. अभी इस परीक्षा के लिए के एलिजिबल कैंडीडेट 15 मई तक इसके लिए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.ac.in अप्लाई कर सकते हैं.
17 जुलाई को होनी है परीक्षा
NEET UG 2022 के शेड्यूल के मुताबिक, कैंडीडेट्स इसके पहले 6 मई, 2022 तक अप्लाई कर सकते थे. अब इस नई डेट के बाद कैंडीडेट 15 मई, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. कैंडीडेट्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट की भी लास्ट डेट को बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है. NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को होनी है.
NEET 2022: कैसे करें अप्लाई
- नीट यूजी 2022 में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
- इसके बाद Registration for NEET (UG)- 2022 पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्टर कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.
- सभी डीटेल्स भरने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की है मांग
एप्लिकेशन डेट के आगे बढ़ने से कैंडिडेट्स को उम्मीद मिली है कि NEET UG 2022 की परीक्षा डेट को भी आगे बढ़ाया जा सकता है. कैंडीडेट काफी समय से इस बात की मांग कर रहे हैं कि नीट यूजी की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए. छात्रों को कहना है कि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है.