All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अटल पेंशन योजना: बैंक जाने की जरूरत नहीं, अब ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

atal_pension_yojana

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के अनुसार, eAPY अब पूरी तरह डिजिटल इनरोलमेंट ऑफर कर रही है और अब बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है. और खास बात ये भी है कि इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी.

नई दिल्ली. अटल पेंशन योजना (APY) एक ऐसी सरकारी योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रिटायरमेंट के बाद जीवन का सहारा बन सकती है. इसके तहत अकाउंट खुलवाना वैसे तो मुश्किल काम नहीं था, क्योंकि बैंक की ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, मगर अब इसे और भी आसान बना दिया गया है.

अब आपको अकाउंट खुलवाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. अब ऑनलाइन भी अकाउंट खुल सकता है. अब आपको सिर्फ एक आधार नंबर चाहिए और एक इंटरनेट से कनेक्टेड स्मार्टफोन या कंप्यूटर.

ये भी पढ़ें- Unemployment Rate: अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी पर पहुंची, CMIE ने दी जानकारी

पूरी तरह डिजिटल इनरोलमेंट

लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के अनुसार, eAPY अब पूरी तरह डिजिटल इनरोलमेंट ऑफर कर रही है और अब बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है. और खास बात ये भी है कि इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी.

PFRDA के सर्कुलर के अनुसार, यह योजना PFRDA द्वारा बैंकों और डाक विभाग की शाखाओं के माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अपने प्रशासनिक और व्यापक ढांचे के तहत प्रशासित है, जो APY सर्विस प्रोवाइडर (APY-SP) के रूप में कार्य कर रहे हैं. रेगुलेटर, PFRDA को eAPY की मंजूरी दी गई है, जो आधार के माध्यम से ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग को आसान बनाएगी.

योजना का दायरा बढ़ाना है इसका उद्देश्य

अभी तक, इस योजना के तहत नामांकन संबंधित APY-SP द्वारा प्रदान किए गए फिजिकल, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल मोड के माध्यम से होता है. दायरा बढ़ाने और सदस्यता की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए, PCRA (प्रोटियन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी) ने एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में आधार eKYC/XML के माध्यम से बोर्डिंग सुविधा पर डिजिटल eAPY प्रदान की है.

ये भी पढ़ें- SBI के योनो ऐप के जरिए LIC IPO में करें निवेश, जानें आसान तरीका

जो सबस्क्राइबर रजिस्ट्रेशन के लिए eAPY का मोड चुनना चाहते हैं, उन्हें ये जान लेना चाहिए-

-eAPY के माध्यम से eAPU/XML का इस्तेमाल करते हुए रजिस्ट्रेशन के समय मुहैया करवाई गई डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन बैंक रिकॉर्ड में मौजूद इन्फॉर्मेशन से मेल खानी चाहिए.

-बैंक अकाउंट में पेंशनर की चॉइस के अनुसार ₹1000 – ₹5000 के बीच APY योगदान की पहली किस्त के लिए पर्याप्त राशि होनी चाहिए.

-APY खाता आधार से प्राप्त जानकारी जैसे नाम और जन्म तिथि के प्रमाणीकरण के बाद सक्रिय हो गया.

-ऑनलाइन पंजीकरण को संबंधित बैंकों द्वारा अस्वीकार किया जा सकता है. जिनका रजिस्ट्रेशन अस्वीकार होता है, बैंक उन ग्राहकों को अस्वीकृति के कारणों के साथ सूचित करेगा और फिर से सुधार के साथ रजिस्ट्रेनश करने का अनुरोध करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top