All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ईद-उल-फितर 2022: देश में धूमधाम से मनाया जा रही है ईद, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद

pm_modi

Eid Ul fitr 2022. सोमवार को हैदराबाद में शव्वाल का चांद देखा गया था, लिहाजा आज पूरे देश में ईध धूम-धाम से मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश के अधिकतर नेताओं ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर ही लोगों को बधाई दे दी. आज भी कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से ईद की मुबाकरकबाद दी है

नई दिल्ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने सोमवार को ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर सोमवार को देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार लोगों को एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने अपने बधाई संदेश में आगे कहा, ‘ईद के पावन अवसर पर आइए हम मानवता की सेवा में खुद को समर्पित करने और गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें. ईद-उल-फितर के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ही ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ईद की पूर्व संध्या पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘ईद मुबारक! यह शुभ त्योहार प्यार की भावना की शुरूआत करे,और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे.’

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कल पूरे देश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. आप सभी को ईद मुबारक.’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘सभी को ईद-उल-फितर की बधाई. यह त्योहार करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए.’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- ‘सभी को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद’. यह त्योहार भाईचारे की भावना को गहरा करे और सभी के लिए शांति और आनंद लाए. ईद मुबारक!’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से लोगों को बधाई दी. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कई जगह आज ईद मनाई जा रही है, भारत में कल मनाई जाएगी. सभी को ईद मुबारक.

देश के तमाम राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है.

बाता दें कि हैदराबाद में सोमवार को शव्वाल का चांद देखा गया था, लिहाजा आज पूरे देश में ईध धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जंग-ए-बद्र के बाद ईद-उल-फितर की शुरुआत हुई थी. बताया जाता है कि इस जंग का नेतृत्व ख़ुद पैग़ंबर मोहम्मद साहब ने किया था और इस जंग में मुस्लिम समुदाय की फतह हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top