All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

मिसाल बनी हिमाचल की ये बेटी, पिकअप गाड़ी चलाकर कर रही परिवार का पालन पोषण

हेमलता का यह कहना है कि महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहिए. लोग भी हेमलता के इस जज्बे की सराहना करते नहीं थकते, लोगों का कहना है कि इसने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.

समाज में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के बर्मा पापड़ी की हेमलता पिकअप गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है.

ड्राइविंग में पूर्ण रुप से निपुण हेमलता पिछले तीन चार सालों से गाड़ी चला रही है. हेमलता ने बताया कि पहले उसने गाड़ी सीखने का प्रशिक्षण लिया.

जब वह गाड़ी चलाने में निपुण हो गई तो उसने अपनी गाड़ी खरीद ली. जिसके बाद वह लगातार पिछले डेढ़ वर्ष से अपनी गाड़ी चला रही है.

हेमलता का यह कहना है कि महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहिए. जरूरी नहीं है कि महिलाएं सरकारी नौकरी ही करें.

महिलाएं चाहे तो गाड़ी चला कर भी अच्छी आमदनी की जा सकती है. जिस तरीके से वह अपने परिवार को पालन पोषण कर रही है.

लोग भी हेमलता के इस जज्बे की सराहना करते नहीं थकते, लोगों का कहना है कि इसने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.

निश्चित तौर पर यह बेटी समाज के अन्य महिलाओं के लिए क्यों प्रेरणा का काम कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top