All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

देश में कोयले का संकट, छत्तीसगढ़ में और 17 ट्रेनें 20 दिनों के लिए रद्द, अप्रैल में 23 ट्रेनों को बंद किया गया था

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया गया है। रद्द ट्रेनों में 9 एक्सप्रेस व 8 मेमू ट्रेनें शामिल हैं। 5 से 24 मई के बीच यह ट्रेनें नहीं चलेंगी।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से गुजरने व चलने वाली 17 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया गया है। रद्द ट्रेनों में 9 एक्सप्रेस व 8 मेमू ट्रेनें शामिल हैं। 5 से 24 मई के बीच करीब 20 दिनों तक यह ट्रेनें नहीं चलेंगी। लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द होने का कोई कारण नहीं बताया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में कोयले का संकट है। मालगाड़ियों की ढुलाई के लिए ट्रैक को खाली रखने यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।

यात्री ट्रेनों को लगातार बंद करने को लेकर प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है। इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा 23 अप्रैल को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों को 24 अप्रैल से मई माह की अलग-अलग तिथियों (एक माह) के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से कहा गया था कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क की वजह से यह ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सीएम ने रेल मंत्री से बात की थी, जिसके बाद 6 ट्रेनों को शुरू किया गया था। अब फिर 17 ट्रेनों को बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। 

अब तक कुल 50 ट्रेनें बंद करने का आदेश 
सीएम के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र में लिखा कर कहा था कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के 31 मार्च 2022 के आदेश द्वारा कुल 10 रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इन 10 रेलों में से 8 ट्रेनें छत्तीसगढ़ के रेल मार्गों पर चलती थी। इन ट्रेनों को शुरू करने राज्य शासन द्वारा 5 अप्रैल को पत्र लिखा गया था, लेकिन इस पर भी कोई अमल नहीं किया गया। इसके बाद 23 अप्रैल को 23 ट्रेनों को एक माह के लिए बंद किया गया है। एसीएस ने रेलवे से सभी ट्रेनों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया था। अब 17 ट्रेनों को बंद किया गया यानी अब तक कुल 50 ट्रेनों को बंद किया जा चुका है।

रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें
● नांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या     18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या     18248 रीवा-बिलासपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
● दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
●  दिनांक 09 एवं 16 मई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
● दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
●  दिनांक 12 एवं 19 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली मेमू ट्रेनें
● दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 
● दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 
● दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
● दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
● दिनांक 05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़- मेमू  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।  
● दिनांक 06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।  
● दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक  मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 
●  दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top