All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2022: सीएसके को हराकर आरसीबी की टॉप-4 में एंट्री, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन शामिल

IPL

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 4 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रनों से शिकस्त दी. यह मैच जीतकर आरसीबी की की टीम टॉप-4 में पहुंच गई. जबकि मैच हारने के बाद सीएसके की टीम टूर्नामेंट के बाहर होने की कगार पर खड़ी है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 13 रनों से हराया. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आरसीबी की यह छठी जीत थी. इस जीत के बाद फाफ डुप्लेसी की टीम एक फिर टॉप-4 में पहुंच गई. दूसरी तरफ सीएसके के मैच हारने के बाद उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं. अब एमएस धोनी की टीम को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. आइए हम आपको आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मैच के बाद टीमों की स्थिति के बारे में बताते हैं. इस दौरान हम आपको यह भी बताएंगे की पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.

आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मैच के बाद अंकतालिका में सिर्फ एक अहम बदलाव हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंतिम चार में थी. लेकिन बुधवार को आरसीबी और सीएसके बीच खेले गए मैच के बाद उसे बैंगलोर ने टॉप-4 से बाहर कर दिया. अब 10 अंकों के साथ सनराइजर्स की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है.

IPL 2022 टेबल पॉइंट
मौजूदा समय में अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम शीर्ष पर काबिज है. हार्दिक की टीम ने आईपीएल 2022 में 10 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते और 2 हारे हैं. 16 अंकों के साथ टीम पहले स्थान पर है. गुजरात का नेट रन रेट +0.158 है. दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है उसके 14 अंक हैं. लखनऊ ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 3 हारे हैं. लखनऊ का नेट रन रेट +0.397 है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. रॉयल्स ने 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें 6 जीते और 4 हारे हैं. राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट +0.340 है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और 5 हारे हैं. बैंगलोर का नेट रन रेट -0.444 है. इन चार शीर्ष टीमों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें, पंजाब किंग्स छठे, दिल्ली कैपिटल्स सातवें, कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स नौवें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर है.

IPL 2022 ऑरेंज कैप लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 में शीर्ष तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2022 में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 588 रन बना चुके हैं. वह मजबूती से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हैं. इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं. वहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शिखर धवन ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. धवन ने 10 मैचों में 369 रन बनाए हैं.

IPL 2022 पर्पल कैप लिस्ट
आईपीएल में पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेता है. आईपीएल 2022 में अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं. लीग के 15वें सत्र में पर्पल कैप को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं. उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. पंजाब किंग्स के बॉलर कागिसो रबाडा भी पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top