All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

RRB NTPC CBT 2 admit cards: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया RRB NTPC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

RRB NTPC CBT 2 admit cards: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने सीबीटी-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर द‍िया है. उम्‍मीदवार यहां दिये गए डायरेक्‍ट लिंक की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB NTPC CBT 2 admit cards: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Phase 1 exam 2022) के लिए एडमिट जारी कर द‍िये हैं. फेज 1 की सीबीटी 2 परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों की सहूलियत के लिए हमने यहां नीचे डायरेक्‍ट लिंक द‍िया है. उम्‍मीदवारों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म तिथ‍ि एंटर करना होगा. इसके बाद उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

मई में परीक्षा :

बता दें कि सीबीटी परीक्षा का आयोजन 9 और 10 मई को होने वाला है. यह परीक्षा लेवल 4 और 6 के लिए होगी और एडमिट कार्ड (RRB NTPC CBT 2 exam 2022 Admit card) भी इसी के लिए जारी किया गया है. उम्‍मीदवार रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म तिथ‍ि की मदद से एडमिट कार्ड (RRB NTPC CBT 2 admit cards) डाउनलोड करें. 

RRB NTPC CBT 2 admit card: ऐसे करें डाउनलोड

1. RRB की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं. उम्‍मीदवार ने जिस क्षेत्र से परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उस रीजन की आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक CEN-01/2019 (NTPC “PAY LEVEL 4 & 6”) : CLICK HERE TO DOWNLOAD E- CALL LETTER FOR CBT-2 PHASE-1 SCHEDULED ON 09 & 10 MAY 2022 पर क्‍ल‍िक करें.
3. अब यहां अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म तिथ‍ि एंटर करें.
4. एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा. उसका प्रिंटआउट लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top