Gold Price today: पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,080 रुपये लुढ़ककर 62,435 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
Gold Price today: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 251 रुपये की गिरावट के साथ 51,035 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. दुनिया के बाजारों में गुरुवार रात आई गिरावट के बाद घरेलू स्तर पर सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold price) 51,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भाव में बड़ी गिरावट
चांदी की कीमत (silver price today) भी 1,080 रुपये लुढ़ककर 62,435 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.39 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
ये भी पढ़ें– रेपो रेट में बढ़ोतरी होते ही तमाम बैंकों ने ब्याज दरों में किए बदलाव, किसी को फायदा तो किसी को भारी नुकसान
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जिससे सोने की कीमतों (Gold Price today) में मजबूती रही. डॉलर सूचकांक में नरम रुख के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई थी. लेकिन बाद में यह शुरुआती गिरावट से बाहर आ गया.
चांदी वायदा में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी (silver) की कीमत 6 रुपये की तेजी के साथ 62,342 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलिवरी के लिए चांदी के करार की कीमत छह रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,342 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 14,732 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ये भी पढ़ें– LIC IPO को लेकर RBI के फैसले पर विरोध, बैंक वालों ने जताई ये आपत्ति
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 151 रुपये की तेजी के साथ 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना (Gold Price today) 151 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,614 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,876.50 रुपये प्रति औंस हो गया.