All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

Cyclone Asani: तूफान असानी के कारण आंध्र प्रदेश बोर्ड ने स्थगित की आज होने वाली परीक्षा, अब इस दिन होगा एग्जाम

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने तूफान असानी को देखते हुए 11 मई को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

​Board of Intermediate Education Andhra Pradesh Postponed Examinations: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा बुधवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय चक्रवात आसनी को देखते हुए लिया है. बोर्ड ने अपने बाकि दिनों होने वाली परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बोर्ड की 12 मई से लेकर शेष परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh postpones examinations slated for today, 11th May to 25th May. Rest of the examination schedule from 12th May remains unchanged. The examination centre venues and the timings of the examination

12 मई से होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र के स्थान और परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 11 मई को होने वाला एग्जाम अब 25 मई को आयोजित किया जाएगा. एपी इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 को स्थगित करने की अटकलें कल शाम से ही चल रही थीं, क्योंकि आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की ओर चक्रवात के तेज होने की खबर सामने आई थी. वहीं, आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top