Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की ओर से बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Division) तथा सोनपुर डिविजनों (Sonpur Division) पर कई कार्य किए जा रहे हैं. इसके चलते रेलवे ने इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने का ऐलान किया है. इस वजह से रूट पर कई ट्रेनों (Trains) को रद्द किया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ऑर्जिनेशन और डायवर्जन का निर्णय भी लिया गया है.
नई दिल्ली. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की ओर से बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Division) तथा सोनपुर डिविजनों (Sonpur Division) पर कई कार्य किए जा रहे हैं. इसके चलते रेलवे ने इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने का ऐलान किया है. इस वजह से रूट पर कई ट्रेनों (Trains) को रद्द किया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ऑर्जिनेशन और डायवर्जन का निर्णय भी लिया गया है. बिहार के इस रूट पर सफर करने वाले यात्री संबंधित इंन्क्वायरी नंबरों से पूर्व में जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan : सीएससी पर E-KYC कराने के लिए देने होंगे पैसे, ऐसे फ्री में पूरी करें यह प्रक्रिया
नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर तथा सोनपुर मण्डलों पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने की वजह से निम्न ट्रेनों की आवाजाही अस्थाई तौर पर प्रभावित रहेगी:-
इन ट्रेनों को किया जा रहा रद्द
दिनांक 17, 24, 31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस रदद् रहेगी.
दिनांक 18,25.05.2022 तथा 01.06.2022 व 08.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस रदद् रहेगी.
दिनांक 17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल रदद् रहेगी.
दिनांक 20,27.05.2022 तथा 03.07.2022 एवं 10.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस रदद् रहेगी.
इस ट्रेन का रूट रहेगा डायवर्ट
दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्युजलपाईगुडी एक्सप्रेस को समस्तीपुर-बरौनी-खगडिया होकर चलाया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया जा रहा शॉर्ट टर्मिनेट
दिनांक 12.05.2022 तथा 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर पर समाप्त करेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर-जयनगर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर से प्रारम्भ करेगी. यह ट्रेन जयनगर-समस्तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
दिनांक 17.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस अपनी यात्रा समस्तीपुर से प्रारम्भ करेगी. यह ट्रेन जयनगर-समस्तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
इस ट्रेन को रोककर चलाया जाएगा
दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12523 न्युजलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा.