All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rajasthan Police Constable Exam 2022: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, कोटा-जयपुर और द‍िल्‍ली के बीच चलाई जा रही परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें

kangra_train

Indian Railways: कोटा–जयपुर–कोटा (Kota-Jaipur-Kota) के मध्य 04 ट्रिप परीक्षा स्पेशल रेल सेवा (Exam Special Train) का संचालन किया जा रहा है. साथ ही अब प्रशासन की ओर से जयपुर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा (Jaipur-Delhi Exam Unreserved Special Train) (एक तरफा) संचालन का ऐलान क‍िया है.

नई द‍िल्‍ली. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam 2022) हेतु रेलवे प्रशासन की ओर से परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन क‍िया जा रहा है. कोटा–जयपुर–कोटा (Kota-Jaipur-Kota) के मध्य 04 ट्रिप परीक्षा स्पेशल रेल सेवा (Exam Special Train) का संचालन किया जा रहा है. साथ ही अब प्रशासन की ओर से जयपुर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा (Jaipur-Delhi Exam Unreserved Special Train) (एक तरफा) संचालन का ऐलान क‍िया है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: इन ट्रेनों से तो नहीं बन रहा ब‍िहार जाने का प्‍लान, रेलवे ने 8 जून तक ल‍िच्‍छवी समेत ये ट्रेनें कर दी कैंस‍िल

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुतब‍िक ट्रेन संख्या 09701, जयपुर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा दिनांक 13.05.22 को जयपुर से 18.35 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 00.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

बताते चलें क‍ि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई के बीच राजस्‍थान के 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इस भर्ती परीक्षा में करीब 18.83 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. यानी हर पद के लिए 410 अभ्यर्थी दावेदार हैं. एग्जाम रोजाना दो-दो शिफ्टों में होगा. भर्ती परीक्षा से पहले राजस्थान पुलिस ने एग्जाम को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. राजस्थान पुलिस ने कहा है कि अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- Indian Railway Rules: ट्रेन में करते हैं सफर और इन नियमों से हैं अनजान तो मुश्किल हो सकती है आपकी यात्रा, आज ही जानें

इस बीच देखा जाए तो एनडब्‍लूआर की ओर से कोटा–जयपुर–कोटा के मध्य भी 04 ट्रिप परीक्षा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 09819, कोटा–जयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.05.22 से 16.05.22 तक (04 ट्रिप) कोटा से 18.50 बजे रवाना होकर 23.20 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09820, जयपुर–कोटा परीक्षा स्पेशल दिनांक 14.05.22 से 17.05.22 तक (04 ट्रिप) जयपुर से मध्य रात्रि 00.05 बजे रवाना होकर 05.05 बजे कोटा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा लाखेरी, इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बनस्थली निवाई, चाकसू एवं दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 14 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top