All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office scheme: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, महज एक साल में मिलेगा बैंक से भी ज्यादा फायदा, जानें डिटेल्स

money

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post office fixed deposit) कराने पर आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं. आज यहां आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको सरकारी गारंटी भी मिलती है.

Post Ofice Scheme: अगर आप भी कम समय में सिक्योर निवेश करना चाहते हैं और बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस (Post office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) प्लान में आपको बढ़िया रिटर्न मिलता है. इसमें आपको मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी.आइए जानते हैं इस योजना की डिटेल्स. 

पोस्ट ऑफिस FD है आसान 

गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस में FD कराना बेहद आसान भी है. इंडिया पोस्ट (India post) ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस स्कीम में किस कौन-कौन से फायदे मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें- Tax Saving Tips : टैक्स सेविंग में आपके काम आ सकतीं हैं ये टिप्स, समझिए पूरी प्रक्रिया

पोस्ट ऑफिस एफडी के फायदे

1. पोस्ट ऑफिस में एफडी करने पर आपको भारत सरकार गारंटी देती है.
2. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
3. इसमें एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं.
4. इसमें आप 1 से ज्यादा एफडी कर सकते हैं.
5. इसके अलावा एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं.
6. इसमें 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलेगी.
7. एक पोस्ट ऑफिस से एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- SBI YONO: स्टेट बैंक जल्द लॉन्च करेगा YONO 2.0, दूसरे बैंक के ग्राहक भी कर सकेंगे इस्तेमाल

ऐसे खोलें FD खाता 

पोस्ट ऑफिस में FD कराने के लिए आप चेक या कैश देकर खाता खोल सकते हैं. इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से अकाउंट खुलते हैं और मैक्सिमम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है.

FD पर कितना मिलेगा ब्याज

– इसके तहत 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है.
– 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी यही ब्याज दर है.
– वहीं, 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
– 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top