All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPF अकाउंट से Withdrawal पर हो सकता है 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान, रिटायरमेंट पर लगेगा झटका!

EPF Withdrawal: महामारी कोरोना के चलते कई लोगों ने अपनी बरसों से जमा पूंजी को भी खर्च में लगा दिया. खासकर नौकरीपेशा पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ.

EPF Withdrawal: नौकरीपेशा का बुढ़ापे में सबसे ज्यादा साथ प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) देता है. ये एक रिटारमेंट बेनिफिट है. EPFO के मुताबिक, लोगों ने कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा फंड निकाला. साल 2021 में 71 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने EPF खाता को बंद कर दिया. लेकिन, EPF अकाउंट से विड्रॉल कितना सही है? EPF रिटायरमेंट सेविंग फंड (Retirement saving fund) है. समय से पहले इसकी निकासी से काफी बड़ा नुकसान हो सकता है. आइये समझते हैं कैसे.

यह भी पढ़ेंIRCTC दे रहा वैष्णों देवी, श्रीनगर समेत कई खूबसूरत जगह घूमने का मौका, 8 दिन का है ट्रिप, चेक करें डिटेल्स

एक बार विड्रॉल से कितना नुकसान?

EPFO के रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर ए.के. शुक्ला के मुताबिक, मान लीजिए आपके रिटायरमेंट में 30 साल बचे हैं और आपने EPF अकाउंट से 1 लाख रुपए का विड्रॉल (EPF Withdrawal) किया तो इस एक बार के विड्रॉल से आपका रिटायरमेंट फंड 11.55 लाख रुपए कम हो जाएगा. 

EPF विड्रॉल20 साल बाद कितना नुकसान30 साल बाद कितना नुकसान
50 हजार रुपए2 लाख 5 हजार रुपए5 लाख 27 हजार रुपए
1 लाख रुपए5 लाख 11 हजार रुपए11 लाख 55 हजार रुपए
2 लाख रुपए10 लाख 22 हजार रुपए23 लाख 11 हजार रुपए
3 लाख रुपए15 लाख 33 हजार रुपए34 लाख 67 हजार रुपए

नोट: टेबल में ब्याज की गणना सालाना आधार (8.5% ब्याज दर) पर की गई है.

यह भी पढ़ेंPM Kusum Yojana 2022 के नाम पर चालू है ठगी का धंधा, सरकार ने किसानों को किया अलर्ट, पढ़ें खबर

इमरजेंसी नहीं है तो न करें विड्रॉल

EPFO के नियमों के मुताबिक 58 की उम्र में जब आप रिटायर होंगे, तो ये पैसा काम आएगा. अगर आपके साथ कोई इमरजेंसी नहीं है तो प्रोविडेंट फंड (Retirement Fund) का पैसा नहीं निकालने चाहिए. पिछले वित्त वर्ष के लिए EPF पर 8.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. सभी छोटी बचत योजनाओं में ये सबसे ज्यादा ब्याज है. इसलिए आपके अकाउंट में जितना ज्यादा पैसा होगा, उतना ज्यादा ब्याज का फायदा होगा. अगर EPF अकाउंट से विड्रॉल होगा तो रिटायरमेंट फंड पर उतना असर पड़ेगा.

12% कटता है Provident Fund?

EPFO के मुताबिक, नौकरीपेशा की हर महीने की बेसिक सैलरी से वेतन और महंगाई भत्ते (Basic Salary+DA) को मिलाकर 12 फीसदी रकम PF अकाउंट में जमा होती है. एम्प्लॉयर की तरफ से भी कंट्रीब्यूशन होता है. PF अकाउंट में दो तरह से फायदा मिलता है. पहला EPF का हिस्सा और दूसरा पेंशन (EPS) का हिस्सा. पेंशन में एम्प्लॉयर के कंट्रीब्यूशन का 8.33 फीसदी जमा होता है. वहीं, 3.67 फीसदी प्रोविडेंट फंड में जमा होता है. पूरे पैसे पर कम्पाउंडिंग के आधार पर ब्याज मिलता है यानि हर साल ब्याज पर ब्याज का भी फायदा मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top